राजसमन्द
वासनी में फेल्सपार माइंस पर न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भी खनन कार्य
Suresh Bhat
वासनी। राजसमंद पंचायत समिति के वणाई ग्राम पंचायत के समीपवर्ती वासनी में फेल्सपार माइंस पर न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भी खनन करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाहक कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वासनी निवासी शंकरलाल ने बताया कि वासनी में मारुती मिनरल्स एंड केमिकल्स के नाम से माइंस की स्वीकृति जारी हैं। जिसका बंटवारा विवाद विगत दो वर्ष से अपर जिला न्यायालय में विचाराधीन है। न्यायालय ने खनिज निकालने के लिए स्थगन दे रखा हैं। उसके बाद भी खनन किया जा रहा हैं।