राजसमन्द
सांसद राठौड़ ने जनसुनवाई की
Ayush Paliwalराजसमंद| राजसमंद सांसद भाजपा प्रदेश महामंत्री हरिओम सिंह राठौड़ सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सांसद कक्ष में रूबरू हुए। भाजपा संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद राठौड़ ने साढ़े ग्यारह बजे से कलेक्ट्री स्थित सांसद कक्ष में जनसुनवाई करके ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया। वीरभान जी का खेड़ा में सर्विस लाइन और डिवाइडर पर कट की मांग पर सम्बंधित हाइवे ऑथोरिटी के अधिकारियों से भी बात की। जनसुनवाई दोपहर दो बजे तक चली। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष नंदलाल सिंघवी, पूर्व चेयरमैन महेश पालीवाल, गोपाल कृष्ण पालीवाल, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, प्रवीण नन्दवाना, बंशीलाल सालवी, सुखदेव यादव, गोविन्द सोनी, राजकुमार अग्रवाल कार्यकर्ता उपस्थित थे।