राजस्थान
श्री बाबूलाल पालीवाल अध्यक्ष एवं श्री सुरेश पालीवाल सचिव निर्वाचित
paliwalwaniकोटा. अखिल भारतीय पालीवाल सेवा संस्थान अपनी सादगी से सामाजिक और धार्मिक आयोजन में हमेशा अग्रणी रहने वाली संस्थान में सर्वसम्मति से चुनाव हुए. जिसमें सर्वश्री बाबूलाल पालीवाल (कोटा) अध्यक्ष चुने गए, वहीं सुरेश पालीवाल सचिव (पंजाबी बाग-दिल्ली), देवकरण पालीवाल कोषाध्यक्ष के निर्वाचित होने पर समस्त पालीवाल समाज मेवाड़, पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़, पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था उदयपुर की ओर से अनंत शुभकामनाएं सहित बधाई दी.
अध्यक्ष श्री बाबूलाल पालीवाल ने हमेशा पालीवाल समाज की तन-मन-धन से श्रेष्ठ सेवा की है. श्री बाबूलाल पालीवाल श्रेष्ठ मानवीय गुणों से अलंकृत है. आप त्याग, सेवा और समर्पण भाव की प्रतिमूर्ति हैं. पालीवाल समाज रूपी क्षितिज में श्री बाबूलाल पालीवाल एक देदीप्यमान नक्षत्र रूप में सुशोभित हो रहे हैं. आप एक सुंदर व्यक्तित्व के धनी हैं. समाज को विश्वास है कि श्री बाबूलाल जी पालीवाल के नेतृत्व में अखिल भारतीय पालीवाल सेवा संस्थान और पालीवाल समाज को एक श्रेष्ठ नेतृत्व मिलेगा.
आप एक कुशल प्रबंधक एवं ओजस्वी वक्ता हैं. आप अति मिलनसार, हंसमुख एवं व्यवहारिक इंसान हैं. आपकी नेतृत्व में पालीवाल धाम पाली के शेष सारे प्रोजेक्ट शीघ्र पूर्ण होंगे. आप एवं आपकी पूरी टीम को एक बार पुनः हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई. समाजसेवी श्री महेश जोशी, उदयपुर (मेवाड़) एवं पालीवाल वाणी परिवार की ओर सर्वसम्मति से निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी.