राजस्थान

आवरी माता में मेनारिया समाज धर्मशाला लोकार्पण एवं श्री परशुराम जी मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम संपन्न : राष्ट्रीय पत्रिका मेनारिया मंथन का विमोचन

राजू नागदा
आवरी माता में मेनारिया समाज धर्मशाला लोकार्पण एवं श्री परशुराम जी मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम संपन्न :  राष्ट्रीय पत्रिका मेनारिया मंथन का विमोचन
आवरी माता में मेनारिया समाज धर्मशाला लोकार्पण एवं श्री परशुराम जी मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम संपन्न : राष्ट्रीय पत्रिका मेनारिया मंथन का विमोचन

संगठित समाज ही नई दिशा दे सकता हे.. श्री मेहता 

 मालवा मेवाड़ के समाज जन हुए शामिल

आवरी माता : (राजू नागदा....✍️) मेवाड़ एवं मालवा के मेनारिया समाज के मुख्यालय आवरी माता मैं धर्मशाला का लोकार्पण एवं श्री परशुराम जी की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसराज मेहता एवं निर्माण समिति के अध्यक्ष अंबालाल मेनारिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस दौरान भारी संख्या में समाज जन शामिल हुए. प्राप्त जानकारी के अनुसार मेनारिया समाज के मुख्यालय आवरी माता में लंबे समय से धर्मशाला का निर्माण कार्य चल रहा था. वह पूर्ण होकर आज विधि विधान से समाज को सौंप दिया गया. प्रातः 10:30 बजे आवरी माता धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधि विधान से धर्मशाला का लोकार्पण मुख्य अतिथि जसराज मेहता अंबालाल मेनारिया एवं जगदीश मेनारिया थानेदार साहब सहित विभिन्न वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में किया गया.

उसके पश्चात परशुराम जी की मूर्ति का अनावरण विधि विधान से किया गया. कार्यक्रम के दौरान समाज जनों को संबोधित करते हुए श्री जसराज मेहता ने कहा कि समाज के सहयोग के बिना कुछ नहीं हो सकता. आपने जो जिम्मेदारी हमें दी थी, उसको हमने हर समय पूर्ण करने का प्रयास किया है. हम सब समाज के सेवक हैं और जो निर्देश समाज देता है, उसे हमें पूरा करना है. समाज को संगठित रहने की आवश्यकता है. संगठित समाज ही एक नई दिशा दे सकता है. उन्होंने कहा कि आवरी माता धर्मशाला का निर्माण कार्य पूर्ण होकर आज लोकार्पण हुआ है. वही भादवा माता धर्मशाला भी पूर्णता की ओर है. उन्होंने समाज के सभी भावनाओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके सहयोग के बिना यह कार्य संभव नहीं था. इस अवसर पर उन्होंने कई वरिष्ठ भावनाओं का सम्मान किया.

अगले चरण में शिक्षा पर जोर

अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहां की धर्मशाला ओं के निर्माण कार्य के बाद शिक्षक के मामले में जोर दिया जाएगा. उदयपुर, चित्तौड़, नीमच इन केंद्रों पर छात्रावास का निर्माण हो ऐसे प्रयास हमें मिलकर करने होंगे और इस दिशा में जल्द ही हम कदम उठाएंगे.

हरिद्वार और ओमकारेश्वर बनेगी धर्मशाला

श्री मेहता ने आगे कहा कि धर्मशाला की अगली कड़ी में हरिद्वार एवं ओकारेश्वर में भी धर्मशाला बनाने की योजना चल रही है. जिसमें समाज के सभी भामाशाह के सहयोग से धर्मशाला बनाने की योजना पर कार्य शुरू किया जाएगा.

मालवा मेवाड़ से भारी संख्या में पहुंचे समाज जन

आवरी माता धर्मशाला एवं परशुराम जी मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के दौरान मालवा एवं मेवाड़ से भारी संख्या में समाज जन शामिल हुए. यह थे मंचासीन कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी बंसी लाल मेनारिया, नारायण मेनारिया, मांगीलाल मेनारिया, चंद्र प्रकाश मेनारिया, पृथ्वीराज मेनारिया, दशरथ मेनारिया, प्रकाश नागदा, रामबाबू नागदा, मुकेश मेनारिया, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज मेनारिया, अंबालाल नागदा, हुक्मीचंद सांगआवत, देवीलाल मेनारिया, मोहनलाल मेनारिया, सोहन लाल मेनारिया, ओम पानेरी, प्रकाश जोशी, घनश्याम मेनारिया वाना, सत्यनारायण मेनारिया सहित कई वरिष्ठ जन मंचासीन थे, इस दौरान मेवाड़ ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे, जिन के सहयोग से परशुराम मूर्ति का निर्माण कार्य किया गया है, कार्यक्रम का सफल संचालन भगवती लाल मेनारिया एवं बंसी लाल मेनारिया ने किया, आभार नारायण मेनारिया ने माना.

राष्ट्रीय पत्रिका मेनारिया मंथन का विमोचन

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्तर की एक सामाजिक पत्रिका मेनारिया मंथन का विमोचन मुख्य अतिथि जसराज मेहता एवं अतिथियों के द्वारा किया गया, जिसके संपादक राजेंद्र कुमार नागदा नीमच है, उनके द्वारा इस पत्रिका का प्रकाशन वर्ष में तीन बार किया जाएगा, जिसमें समाज की गतिविधियों की जानकारी प्रकाशित होगी साथ ही प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य किया जाएगा.

ये खबर भी पढ़े ....✍️

10 stretching yoga : शरीर को खींचनें व मजबूत बनाने वाले मुख्य 10 योग व्यायाम

सर्दियों के मौसम में खुद को रखना है स्वस्थ तो करें ये वर्कआउट, योग-व्यायाम करें

राजस्थान की सियासत गरमाई : अशोक गहलोत के 'गद्दार' वाले बयान पर सचिन पायलट का आया रिएक्शन

EXCLUSIVE : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत -"गांधी परिवार ने मुझे बहुत कुछ दिया, मैं क्यों बगावत करूंगा..." सचिन पायलट पर बहुत बुरी तरह बरसे, छह बार 'गद्दार' कहकर पुकारा

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News