राजस्थान

jain wani news : वीर लोकाशाह जयंति पर महासाध्वी कंचनकुंवरजी के सानिध्य में चातुर्मास समापन समारोह

sunil paliwal-Anil Bagora
jain wani news : वीर लोकाशाह जयंति पर महासाध्वी कंचनकुंवरजी के सानिध्य में चातुर्मास समापन समारोह
jain wani news : वीर लोकाशाह जयंति पर महासाध्वी कंचनकुंवरजी के सानिध्य में चातुर्मास समापन समारोह

चातुर्मासिक विदाई के लम्हों में व्यक्त की मन की भावनाएं 

भीलवाड़ा. श्रमण संघ के प्रथम युवाचार्य पूज्य श्री मिश्रीमलजी म.सा.‘मधुकर’ के प्रधान सुशिष्य उप प्रवर्तक पूज्य विनयमुनिजी म.सा.‘भीम’ की आज्ञानुवर्तिनी शासन प्रभाविका पूज्य महासाध्वी कंचनकुंवरजी म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में बापूनगर श्रीसंघ के तत्वावधान में वीर लोकाशाह जयंति मनाने के साथ चातुर्मास समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

 समारोह में साध्वी मण्डल ने चातुर्मास में बापूनगर श्रीसंघ द्वारा दी गई, सेवाओं के लिए साधुवाद अर्पित किया तो श्रावक-श्राविकाओं ने गीतों व विचारों के माध्यम से मन के भाव व्यक्त करते हुए कहा कि एतिहासिक चातुर्मास करने वाले पूज्य साध्वीवृन्द को चातुर्मास समापन के बाद भी कभी नहीं भूला पाएंगे.

इस चातुर्मास में महासाध्वी से जो जिनवाणी श्रवण करने को मिली उसे कभी नहीं भूला पाएंगे ओर उनसे मिली शिक्षाएं आदर्श बनकर जीवन में पथ प्रदर्शन करेगी। मधुर व्याख्यानी डॉ. सुलोचनाश्री म.सा. ने कहा कि लोकाशाह जैसे श्रावक के कारण ही आज हम जिनवाणी व आगमवाणी का श्रवण कर रहे पा रहे है. लोकाशाह ने ही स्थानकवासी परम्परा की शुरूआत की ओर कई जगह धर्म आराधना के लिए स्थानक बनवाएं. ऐसे लोकाशाह सभी श्रावकों के लिए आदर्श है.

उन्होंने कहा कि चातुर्मास में बापूनगर श्रीसंघ, चंदनबाला महिला मण्डल एवं नवयुवक मण्डल के सदस्यों के पूर्ण सहयोग से धर्म ध्यान व तप त्याग की भावना से एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों का सफल आयोजन हुआ. धर्मसभा में बापूनगर श्रीसंघ के संरक्षक लादूलाल बोहरा, अध्यक्ष कमलेश मुणोत, महामंत्री दलपत सेठ, उपाध्यक्ष प्रकाश नाहर, मंत्री अनिल विश्लोत, प्रेमचंद गुगलिया, चंचलमल कर्णावट, राजेन्द्र पालड़ेचा, सुरेन्द्र पालड़ेचा, चंदनबाला महिला मण्डल की अध्यक्ष आशा चौधरी, मंत्री रेखा नाहर, संरक्षक लीला बाफना, प्राची संचेती आदि ने भी मन के भाव व्यक्त करते हुए एतिहासिक सफल चातुर्मास के लिए पूज्य महासाध्वीवृन्द के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए विनती की कि चातुर्मास सम्पन्न होने के बाद भी बापूनगर श्रीसंघ व भीलवाड़ावासियों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे.

समारोह में बापूनगर श्रीसंघ की ओर से चातुर्मास में श्रेष्ठ सेवाएं देने पर श्रीसंघ के संरक्षक लादूलाल बोहरा, अध्यक्ष कमलेश मुणोत, महामंत्री दलपत सेठ, मंत्री अनिल विश्लोत, नवयुवक मण्डल संरक्षक मनोज बाफना, महिला मण्डल की अध्यक्ष आशा चौधरी व मंत्री रेखा नाहर का सम्मान किया गया. धर्मसभा में मधुर व्याख्यानी डॉ. सुलक्षणाश्री म.सा. का भी सानिध्य रहा. धर्मसभा में साध्वी डॉ. सुलक्षणाश्री म.सा. के चैन्नई से पधारे सांसारिक परिजन भी मौजूद थे. संचालन श्रीसंघ के मंत्री अनिल विश्लोत ने किया.

मंत्री : अनिल विश्लोत

श्रीसंघ, महावीर भवन, बापूनगर

M. 9829026844

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News