राजस्थान
Jain wani : नवकार भक्ति की चारों दिशाओं में गूंज, श्रद्धा का उमड़ रहा सैलाब
indoremeripehchan.in
~Nilesh Kather Journalist
शांतिभवन में गतिमान 49 दिवसीय सर्व सिद्धि नवकार महामंत्र आराधना
भीलवाड़ा.
भीलवाड़ा शहर के शांतिभवन में परम पूज्य साध्वी तप ज्योति श्री विजयप्रभाजी म.सा. आदि ठाणा की प्रेरणा से श्रीसंघ शांतिभवन के तत्वावधान में 49 दिवसीय सर्व सिद्धि नवकार महामंत्र आराधना से श्रद्धा एवं भक्ति की अविरल धारा प्रवाहित हो रही है। चातुर्मास स्थापना दिवस से शुरू जाप ने शहर को नवकार महामंत्र की भक्ति के रंग से सराबोर कर दिया है।
रात 8.15 बजते ही नवकार महामंत्र आराधना शुरू होने का समय होते ही हर उम्र-वर्ग के श्रावक-श्राविकाओं के कदम शांति भवन के द्वार पर होते है। चाहे वातावरण तीव्र उमस वाला हो या रिमझिम बारिश का नजारा हो कोई भी कदम थाम नहीं पाता है। कोई पांच तो कोई सात किलोमीटर दूर से आने में भी संकोच महसूस नहीं कर रहा बस मन में एक ही भावना है कि महावीर भक्ति व जिनशासन आराधना के इस अनुपम अवसर का लाभ लेना है।
हम सामान्यतया बातचीत में कहते है कि महिलाओं से रात आठ-नौ बजे घर छूटना कठिन है। कोई इसके पीछे रसोई के कामकाज की व्यस्तता तो कोई टीवी सीरियल का मोह कारण गिनाता है लेकिन ये सब बाते शांति भवन का नजारा देख बेमानी साबित हो रही है। नवकार महामंत्र आराधना में आने वाले श्रावक-श्राविकाओं की संख्या निरन्तर बढ़ने से विशाल प्रागंण भी छोटा प्रतीत हो रहा है तो जाप के लाभार्थी बनने लिए भी परिवारों में होड़ लगी है।
हर कोई वातावरण पवित्र व पावन करने वाले महामंत्र जाप के इस अनुपम आयोजन में सहभागी बन इसे एतिहासिक सफल बनाने के लिए तत्पर है। शांतिभवन श्रीसंघ ने नवकार भक्ति के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी पेश नहीं आए इसके लिए हर संभव व्यवस्था की है। शांतिभवन श्रीसंघ के अध्यक्ष राजेन्द्रप्रसाद चीपड़ एवं मंत्री नवरतनमल भलावत के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरे समर्पित भाव से व्यवस्थाएं सुचारू रखने में जुटे है।
शांतिभवन कार्यकारिणी के साथ महिला मंडल एवं युवक मंडल के सदस्य व पदाधिकारी भी आस्थावान श्रावक श्राविकाओं के उमड़ने के बावजूद उनको बिठाने में कोई कमी नहीं रह जाए इसके लिए तत्परता दिखाते है। संवत्सरी महापर्व पर 27 अगस्त को संपन्न होने जा रहे महामंत्र जाप में जुड़ने से कोई वंचित नहीं रह जाए इसके लिए श्रावक परिवारों में होड़ सी लगी है। कोई भी परिवार इस जाप का लाभार्थी बनना चाहे तो मात्र 2100 रूपए का नकरा श्रीसंघ कार्यालय में जमा करा सकता है।
जिनशासन भक्ति का अनूठा नजारा पेश करने में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहभागी व सहयोगी बन रहे श्रावक-श्राविकाओं व संघ-संगठनों का भी शांतिभवन श्रीसंघ आभार व्यक्त करता है और इस आयोजन की सफलता का श्रेय सभी भक्तों की असीम आस्था को समर्पित करता है।
!! जय महावीर जय नवकार !!
नवरतनमल भलावत
मंत्री, शांतिभवन श्रीसंघ, भीलवाड़ा