राजस्थान
खाटूश्यामजी भक्तों के लिये आवश्यक सूचना : पट इस दिन बंद रहेंगे
paliwalwaniसीकर. श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा भक्तों के लिये एक आवश्यक सूचना जारी की गई है. इस जाहिर सूचना में बताया गया है कि आगामी 10 अप्रैल 2024 को सिंजारा पर्व पर विशेष सेवा पूजा व तिलक होगा.
इसके चलते श्री श्याम प्रभू के दर्शन 9 अप्रैल की रात्रि 10 बजे से 10 अप्रैल 224 को सायं 5 बजे तक आम दर्शनार्थ पट बंद रहेंगे. श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटू श्यामजी सीकर के मंत्री ने भक्तों से इस दौरान व्यवस्था बनाये जाने की अपील की हैं.