राजस्थान
गंगापुर सिटी में कोरोना विस्फोट : एक साथ 11 मरीज मिले
Sitaram Gargगंगापुर सिटी । (सीताराम गर्ग...) कोरोनावायरस कॉविड 19 ने समूचे विश्व में अपने पैर पूरी तरह से पसार रखे हैं तथा लाखों जाने भी इसके कारण जा चुकी है और दिन-ब-दिन इसके मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसके चलते सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी उपखंड में आज एक बार फिर कोरोनावायरस के एक साथ 11 नए मरीज मिले हैं, जिन्हें इलाज के लिए भेज दिया गया है। आज पाए गए 11 मरीजों में चार हाड़ोत्या कॉलोनी से, एक शाहीन कॉलोनी, एक गवर्नमेंट हॉस्पिटल से, एक सिंधी कॉलोनी, एक कर्मचारी कॉलोनी से, एक लोको कॉलोनी, एक मिर्जापुर तथा एक मरीज नसिया कॉलोनी से है। आज के 11 नए कोरोना पॉजिटिव को शामिल करते हुए जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 86 हो गयी है।
सरकार द्वारा जारी की गई मेडिकल एडवाइजरी का पूरी तरह करें पालन
प्रशासन द्वारा आधिकारिक पुष्टि होते यह खबर आग की तरह पूरे गंगापुर में फैल गई तथा लोगों के बीच एवं प्रशासन में भी पूरी तरह से हड़कंप मच गया है। लोगों के बीच में यह एक चर्चा का विषय बन गया तथा हर जगह यही जानने की कोशिश की जा रही है कि कौन मरीज किस कॉलोनी में कहां से है। साथ ही प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों से अपील की गई कि सरकार द्वारा जारी की गई मेडिकल एडवाइजरी का पूरी तरह पालन करें तथा हाथों को बार-बार सैनिटाइज करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। हालांकि लॉकडाउन खत्म होने के बाद अभी अनलॉक वन का फेस चल रहा है लेकिन इसमें भी सावधानी बरतने की जरूरत है। लोगों को बार-बार यह भी समझाया जा रहा है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें एवं एक दूसरे से दूरी बनाए रखें इसी से यह बीमारी दूर हो सकती है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406