राजस्थान
भाजपा नेता और कबीर आश्रम बड़ी खाटू के संत नानकदास गिरफ्तार : गिरफ्तारी से लोग हैरान
paliwalwani2 करोड़ रुपये की ठगी का लगा था आरोप
नागौर. दिल्ली पुलिस ने नागौर के भाजपा नेता और कबीर आश्रम बड़ी खाटू के संत नानकदास को गिरफ्तार कर लिया है. कबीर आश्रम बड़ी खाटू के संत नानकदास पर दो करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है. दिल्ली पुलिस ने इसी सिलसिले में नानकदास को गिरफ्तार किया है. नानकदास की गिरफ्तारी दिल्ली में ही हुई बताई जा रही है.
भाजपा नेता और कबीर आश्रम बड़ी खाटू के संत नानकदास ने बीते विधानसभा चुनाव में नागौर की जायल विधानसभा सीट से टिकट भी मांगा था. नानकदास की गिरफ्तारी से लोग हैरान रह गए. अब नानकदास की नागौर सहित देश-प्रदेश के दर्जनों नेताओं के साथ फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं.
जानकारी के अनुसार कबीर आश्रम बड़ीखाटू के संत नानकदास पर विभिन्न तरीके से दो करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है. इस संबंध में किशनगढ़ निवासी नरेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी. उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई की है. आरोप है कि संत नानकदास ने नरेंद्र सिंह को राज्यसभा का टिकट दिलाने का झांसा दिया था. संत नानकदास के साथ बिहार के नवीन सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है.
भाजपा नेता और कबीर आश्रम बड़ी खाटू के संत नानकदास पर राज्यसभा का टिकट दिलाने के नाम पर और राष्ट्रपति के कोटे से अनुशंषा करवाने के नाम पर ठगी करने का आरोप है. नानकदास ने पिछले विधानसभा चुनाव में जायल से टिकट भी मांगा था. नानकदास के गिरफ्तार होने ही खबर आग की तरह इलाके में फैल गई. लोग नानकदास की गिरफ्तारी से हैरान रह गए. राजनीति में सक्रिय रहे नानकदास की नागौर समेत प्रदेश के कई बड़े नेताओं के साथ फोटो हैं.
भाजपा नेता और कबीर आश्रम बड़ी खाटू के संत नानकदास की गिरफ्तारी के बाद ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गए. संत नानकदास टी बोर्ड का सदस्य भी रह चुके हैं. बहरहाल नानकदास की गिरफ्तारी पूरे नागौर जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. यह जांच में ही साफ हो पाएगा कि नानकदास ने यह ठगी किस-किस से की है. नानकदास लंबे समय भाजपा में सक्रिय है. अंबेडकरवादी माने जाने वाले नानकदास बाबा अंबेडकर से जुड़े कई कार्यक्रम करवाते रहे हैं. इलाके में उनकी धाक भी अच्छी मानी जाती है.