अन्य ख़बरे

वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने फ्रेशर पार्टी 2022 का आयोजन धूमधाम से मनाया

Paliwalwani
वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने फ्रेशर पार्टी 2022 का आयोजन धूमधाम से मनाया
वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने फ्रेशर पार्टी 2022 का आयोजन धूमधाम से मनाया

नए छात्रों द्वारा रैंप वॉक का प्रदर्शन : खूबसूरत रंगारंग कार्यक्रमअध्यापक व विद्यार्थी मंत्रमुग्ध

गुड़गांव : वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, फारुख नगर, गुड़गांव के प्रांगण में फ्रेशर पार्टी 2022 का आयोजन धूमधाम से किया गया. फ्रेशर पार्टी का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ. इस अवसर पर इंजीनियरिंग, बिज़नेस एडमिंस्ट्रेशन और कंप्यूटर एप्लीकेशन के नए बैच के छात्रों ने अत्यंत खूबसूरत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इस अवसर पर नए छात्रों द्वारा रैंप वॉक का प्रदर्शन किया गया, इसमें चुने गए विद्यार्थियों को अपना टैलेंट दिखाने का अवसर भी मिला, जिनके प्रदर्शन को देखकर सभी अध्यापक व विद्यार्थी मंत्रमुग्ध हो गए.

वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के रजिस्ट्रार श्री युद्धबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बी.टेक में अरुण तोमर और गरिमा को क्रमश मिस्टर और मिस के ख़िताब से नवाज़ा गया, पीयूष (बी.टेक) को मिस्टर एलिगेंट और संजना ने मिस एलिगेंट का खिताब जीता. दीक्षा अरोड़ा व निशांत गौर को क्रमश मिस और मिस्टर डब्ल्यूसीटीएम कंप्यूटर एप्लीकेशन तथा नितिन डागर व श्रुति (एमसीए) को मिस टैलेंटेड का खिताब के लिए चुना गया. बिज़नेस एडमिंस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के छात्रों में मुस्कान को मिस डब्ल्यूसीटीएम और स्वयं शर्मा को मिस्टर डब्ल्यूसीटीएम के शीर्षको से सम्मानित किया गया. संयोग (बी.टेक) को मिस्टर होस्टेलर  व शान्ता कुमारी (एमसीए) को मिस होस्टेलर से सम्मानित किया गया.

वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री कुंवर निशांत सिंह जी ने सभी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं व भविष्य में सफलता के लिए आशीर्वाद दिया और छात्रों को पूर्ण मनोयोग, लगन, निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया. 

इस अवसर पर डॉ. अजय कुमार डागर (प्राचार्य), डॉ.जीना चहल, असिस्टेंट डायरेक्टर, डॉ.पारुल अग्रवाल, विभागाध्यक्ष (बिज़नेस एडमिंस्ट्रेशन), डॉ. क्षमता चुघ, विभागाध्यक्ष (एप्लाइड साइंस एंड हूमाँटिएस), डॉ.उमा, विभागाध्यक्ष (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग), अंकित सेठी, विभागाध्यक्ष (सिविल इंजीनियरिंग), श्रद्धा चौरसिया, हेड प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग, डॉ. रेखा रानी आदि उपस्थित थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News