अन्य ख़बरे

NEET एग्जाम का ड्रेस कोड आखिर क्या है : क्यों ये विवादों में घिरा...!

Paliwalwani
NEET एग्जाम का ड्रेस कोड आखिर क्या है : क्यों ये विवादों में घिरा...!
NEET एग्जाम का ड्रेस कोड आखिर क्या है : क्यों ये विवादों में घिरा...!

केरल : केरल में जब 17 जुलाई 2022 को नेशनल एलीजिबिलीट कम इंट्रेस टेस्ट (NEET) देने के लिए जब लड़कियां केरल के एक एग्जाम सेंटर पर पहुंची तो उन्हें अपमानजनक स्थितियों का सामना करना पड़ा. सभी लेडीज परीक्षार्थियों से उनके इनरवीयर कड़े ड्रेस कोड के नाम पर उतरवा दिये गए. जाहिर है कि ये ना मानसिक तौर पर परीक्षार्थियों को डिस्टर्ब करने वाला था तो गलत भी. ये खबरें जब फैलनी शुरू हुईं तो हर कोई हैरान रह गया कि नीट एग्जाम का ड्रेस कोड आखिर है क्या, जो केरल में परीक्षार्थियों के साथ ऐसा किया गया.

ये मामला इतना गंभीर था इस पर कई स्टूडेंट्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. मीडिया में प्रमुखता से इसे लेकर खबरें प्रकाशित हुईं. संसद में ये मामला उठ गया और अब खबर ये है कि इस पर 05 महिला कर्मचारियों पर कार्रवाई भी हुई है. लेकिन हमें ये देखना चाहिए कि इन एग्जाम्स में क्या ड्रेस कोड है और केरल में जिस एग्जाम सेंटर पर ये मामला हुआ, क्या वो वाकई उचित था

हालांकि केरल में ही ऐसा एक मामला 2017 में भी आया था. तब चार टीचर्स को सस्पेंड कर दिया गया था. ये मामला कुन्नुर का था. इन लोगों ने एक लड़की से उसके इनरवीयर उतारने को कहा था.

सवाल – क्या वाकई नीट एग्जाम में काफी कड़ा ड्रेस कोड होता है और क्यों?

– हां नीट एग्जाम में ड्रेस कोड होता है और कमोवेश ये कुछ कड़ा भी होता है. इसका मुख्य उद्देश्य यही होता है कि स्टूडेंट को नकल के साधनों को परीक्षा केंद्र पर लाने से रोका जाए. इसीलिए इन एग्जाम में आप लंबी कमीज या कुर्ता पहनकर नहीं जा सकते. जूते नहीं पहन सकते. अलबत्ता हवाई चप्पल, स्लिपर, सैंडिल और कम हील की चप्पलें अलाऊ होती हैं.

सवाल – एग्जाम सेंटर्स पर क्या पाबंदी परीक्षार्थियों के लिए होती हैं?

– आपको किसी भी तरह टैक्स्ट मैटर तो अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होती बल्कि पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, पेन, कैलकुलेटर्स, स्केल, राइटिंग पैड्स, पेन ड्राइव्स, रबर औऱ लाग टेबल्स ले जाने की पाबंदी होती है. इसके अलावा ना तो आप अपने साथ मोबाइल फोन रख सकते हैं और ना ईयरफोन और हेल्थ बैंड्स. पर्स, गागल्स, घड़ियां, ब्रेसलेट और कैमरों के साथ भी आप एग्जाम देने नहीं जा सकते.

नीट के इंफार्मेशन बाउचर में साफ लिखा होता है कि आप कोई आभूषण या मैटेलिक आइटम भी पहनकर नहीं आंगे. लेकिन इन सूचनाओं में कहीं ये साफ नहीं किया गया है कि आप जो कपड़े पहनकर एग्जाम देने जा रहे हैं, वो मैटेलिक हुक आदि के साथ हो सकता है या नहीं.

सवाल – क्या यहां परीक्षार्थियों को मेटल डिटेक्टर से गुजरना होता है?

– बिल्कुल सारे परीक्षार्थियों को अत्यधिक सेंसिटीव मेटल डिटेक्टर्स से गुजारा जाता है. हालांकि जरूरी नहीं कि हर सेंटर पर ऐसी सुविधा हो ही लेकिन ये कड़े नियम हैं कि जिन चीजों पर पाबंदी है वो किसी भी हालत में परीक्षा केंद्र में बिल्कुल अंदर नहीं जाएं. महिला परीक्षार्थियों की चेकिंग एक बंद स्थान में की जाती है.

सवाल – क्या जेईई (मेंस), जेईई (एडवांस) और सीयूईटी एग्जाम में यही ड्रेस कोड और पाबंदियां होती हैं?

-करीब करीब ऐसी ही होती हैं लेकिन जेईई(मेंस) औऱ सीयूईटी में लंबी कमीज या लंबे कुर्ते और जूतों पर पाबंदी की कोई बात नहीं कही गई है. जेईई एडवांस में जरूर कैंडीडेट को कहा जाता है कि वो ताबीज, चार्म और मैटेलिक आइटम्स मसलन अंगुठी, पेडेंट, नोजपिन, ब्रेसलेट, झुमके, पेडेंट, बैज, कपड़े और बड़े बटन पर पाबंदी होती है. उन्हें चप्पल या सैंडल ही पहनकर परीक्षाकेंद्रों पर आने को कहा जाता है.

सवाल – क्या इन एग्जाम्स में बड़े पाकेट्स की जींस पहनना भी बैन होता है?

– बिल्कुल. बड़ी पॉकेट की जींस और फैशनबल जींस या ट्राउजर्स आमतौर पर महिला परीक्षार्थियों के लिए अलाउ नहीं होता है. इसलिए इस बार के नीट एग्जाम में भी महिला परीक्षार्थियों को सलाह दी गई कि वो जींस नहीं पहनें. लेगिंग्स भी पहनना इस बार के नीट एग्जाम में बैन था. प्लाजो पहनकर भी आम नहीं आ सकते थे.

सवाल – ये सब पाबंदियां क्यों रखी गई हैं?

– नीट एग्जाम को कंडक्ट करने वाली सेंटर संस्था मानती है कि इन सब कपड़ों या एसेसरीज के जरिए नकल की सामग्री या तो अंदर लाई जा सकती है या फिर ऐसे साधन अंदर आ सकते हैं, जिनसे बात करके बात से लोगों से सवालों के जवाब पूछे जा सकते हैं. लिहाजा इन पर पाबंदी काफी सोचसमझकर लगाई जाती है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News