अन्य ख़बरे

दो साल की बेटी को सगी मां सौतेले पिता और दादा-दादी ने बांधकर पीटा

Paliwalwani
दो साल की बेटी को सगी मां सौतेले पिता और दादा-दादी ने बांधकर पीटा
दो साल की बेटी को सगी मां सौतेले पिता और दादा-दादी ने बांधकर पीटा

पानीपत : हरियाणा के पानीपत जिले में न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर सगी मां, सौतेले पिता और सौतेले दादा-दादी ने दो साल की बच्ची को बुरी तरह से प्रताड़ना दी. बच्ची को बांधकर पीटा गया. बच्ची के सिर, चेहरे और हाथों पर चोट के निशान हैं.  बच्ची को इतना प्रताड़ित किया गया कि डरी सहमी बच्ची को उसके सगे दादा दादी ने हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती करवाना पड़ा. यहां बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है.

सगे दादा-दादी ने बच्ची की मां, सौतले पिता एवं सौतेले दादा-दादी के खिलाफ चांदनी बाग थाना पुलिस में शिकायत दी है. समय पर पुलिस ने भी कोई कार्यवाही नहीं की तो बाल कल्याण समिति और चाइल्ड हेल्पलाइन ने मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा. फिलहाल चाइल्ड हेल्पलाइन में बाल कल्याण समिति ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि गणेश नगर के रहने वाले सुनील की 27 जुलाई 2020 को विधायक प्रमोद विज की फैक्टरी में फूड प्वॉइजनिंग से मौत हो गई थी. सुनील की मौत के छह बाद पत्नी सीमा ने न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी विक्की चौहान से शादी कर ली. शादी के वक्त सीमा व विक्की एक-एक बेटी के माता-पिता थे. शादी से पहले सीमा ने अपना पांच माह का गर्भ भी गिरा दिया था. एक माह पहले सीमा को सात लाख रुपये सुनील की मौत के मुआवजे के रूप में मिले. बच्ची की सगी दादी व ताई ने यह भी आरोप लगाया है कि बच्ची की मां ने उनके परिवार को बिना बताए दूसरी शादी कर ली।

बच्ची की सगी दादी व ताई का आरोप है कि धनतेरस को बच्ची के सौतेले दादा पिता सत्यवान उनके घर आया था. उसने बताया कि सुनील की दो साल की बेटी परी की हालत गंभीर है. वह सूचना मिलते ही परी से मिलने के लिए पहुंचे। परी को एक बोरी पर लिटाया गया था. हाथ-चेहरे और पैर पर चोट के निशान थे. ऐसे लग रहा था, जैसे उसे बांधकर पीटा गया हो।

उन्होंने परी को सनौली रोड स्थित निजी अस्पताल में दाखिल कराया हैं. उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है. आरोपी मां सीमा, उसके पिता विक्की चौहान, सौतेले दादा सत्यवान और दादी कांता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News