अन्य ख़बरे
पानी से पंगा : मोतिहारी में बहने लगे मोटरसाइकिल सवार, ग्रामीणों ने बचाई जान
Adminबिहार | बाढ़ की पानी से मजाक करना मोटरसाइकिल सवार युवकों को महंगा पड़ गया। मोतिहारी नगर से लखौरा जाने वाली सड़क के कुंआरी देवी चौक के आगे बने डायवर्सन पर तेजी से बह रहे पानी को पार कराने के दौरान दुर्घटना हो गई। मोटरसाइकिल सवार ने तेज पानी में नियंत्रण खो दिया और देखते ही देखते दोनों सवार गहरे पानी बहने लगे।
पानी में मोटरसाईकिल का पता नहीं चल सका। लेकिन स्थानीय लोगों ने किसी तरह से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 2017 में आई भीषण बाढ़ में कुंआरी देवी चौक के आगे का पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद से काम चलाने के लिए डायवर्सन बना दिया गया। चार साल बाद भी पुल का पुनर्निर्माण नहीं कराया जा सका।
मोतिहारी लखौरा रोड से जिले के कई प्रखंडों को जोड़ने का एक मात्र रास्ता है। इस रास्ते से छौड़ादानों, बनकटवा, आदापुर, घोड़ासहन, रक्सौल, आदापुर और मोतिहारी प्रखंड के भी कुछ हिस्से लाखौरा से जुड़ता है।