अन्य ख़बरे
कल 1 जुलाई 2023 से , बदल जाएंगे ये जरूरी नियम, जानिए पूरी डिटेल्स
Paliwalwaniजुलाई का महीना कल से शुरू हो जाएगा और 1 जुलाई से ही आपको रसोई गैस के लेकर इनकम टैक्स तक, बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. क्योंकि हर महीने की शुरुआत में कई नियम बदले जाते हैं. ऐसे ही कई नए नियम एक जुलाई से लागू होने जा रहे हैं. जिनका आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा. 1 जुलाई से होने जा रहे इन बदलावों के बारे में जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत से लेकर क्रेडिट कार्ड पर टीसीएस लगाना तक शामिल है. जुलाई का महीने शुरू होने से पहले इन बदलाव के बारें में जरूर जान लें ताकि आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए.
पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमत में बदलाव
सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price) से लेकर गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) तक के नए रेट जारी करती हैं. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. अगर इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें स्थिर रहीं तो तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करने (Petrol-Diesel Price Cut) पर विचार कर सकती है. ऐसे में अगले महीने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा 1 जुलाई को एलपीजी गैस की कीमत में बदलाव हो सकता है. उम्मीद है कि अगले महीने एलपीजी की कीमतें भी सस्ती हो सकती हैं.
जुलाई में कुल 15 दिन रहेंगी बैंकों की छुट्टियां
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जुलाई 2023 में बैंक छुट्टियों की सूची जारी कर दी गई है. जिसके मुताबिक, जुलाई 2023 में कुल 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. अगले महीने अलग-अलग राज्यों में साप्ताहिक छुट्टियों और त्योहारों के कारण 15 दिनों तक बैंकों में छुट्टियां (जुलाई बैंक छुट्टियां) रहेंगी. अगर बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें. क्योंकि अगर बैंकों की छुट्टियां शुरू हो गईं तो आप ये जरूरी काम नहीं कर पाएंगे. लेकिन इन छुट्टियों के बीच आपको ऑनलाइन लेनदेन में कोई दिक्कत नहीं आएगी.
क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर लगेगा 20% टीसीएस
1 जुलाई से लागू होने वाले टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स (TCS) के नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं. अब अगर आप क्रेडिट कार्ड से विदेश में लेनदेन करते हैं तो आपको 20 प्रतिशत टीसीएस देना होगा. सरकार ने मई में टीसीएस के नियमों में बदलाव किया था. नए नियम के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर एक वित्तीय वर्ष में 7 लाख रुपए तक के छोटे भुगतान को 20% टीसीएस नियम से बाहर रखा जाएगा. हालांकि, आप इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते समय इसके लिए क्लेम कर सकते हैं.
आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई
वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. टैक्सपेयर्स को हर साल आईटीआर फाइल करना होता है. ऐसे में अगर आपने अभी तक आईटीआर फाइल नहीं किया है तो समय रहते फाइल कर लें. अगर 31 जुलाई के अंदर आईटीआर फाइल नहीं किया गया तो ऐसी स्थिति में आपको 5000 रुपए जुर्माना भरना पड़ सकता है.
फुटवियर कंपनियों के लिए QCO जरूरी
1 जुलाई 2023 से देश में खराब क्वालिटी वाले फुटवियर के मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री पर प्रतिबंध लगने जा रहा है. सरकार ने फुटवियर यूनिट्स को क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (क्यूसीओ) लागू करने का आदेश दिया है. जिसके तहत फुटवियर कंपनियों के लिए QCO अनिवार्य कर दिया गया है. वर्ल्ड ट्रेड ऑग्रेनाइजेशन (डब्ल्यूटीओ) के नियमों का पालन करते हुए सरकार ने फुटवियर कंपनियों के लिए कुछ मानक पेश किए हैं. अब फुटवियर कंपनियों को इन नियमों के मुताबिक जूते-चप्पल बनाने होंगे. फिलहाल QCO के दायरे में 27 फुटवियर प्रोडक्ट शामिल हैं, लेकिन अगले साल बाकी 27 प्रोडक्ट भी इस दायरे में लाए जा सकते हैं.
बंद हो जायेगा पैन कार्ड
अगर आपने अभी तक आपने आधार को पैन से लिंक नहीं करा है तो कल यानि 1 जुलाई 2023 से आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जायेगा, और अगर आप आपने बन हुए पैन का इस्तेमाल करते है तो आपको भरी जुर्मना भी भरना पड़ सकता है