अन्य ख़बरे

TOKYO OLYMPICS : भारतीय पहलवान के कोच ने रेफरी के साथ की मारपीट, भारत ने किया टर्मिनेट

Paliwalwani
TOKYO OLYMPICS : भारतीय पहलवान के कोच ने रेफरी के साथ की मारपीट, भारत ने किया टर्मिनेट
TOKYO OLYMPICS : भारतीय पहलवान के कोच ने रेफरी के साथ की मारपीट, भारत ने किया टर्मिनेट

टोक्यो ओलिंपिक से भारतीय पहलवान दीपक पूनिया के कोच को बर्खास्त कर दिया गया है। भारतीय पहलवान दीपक पूनिया के विदेशी कोच मुराद गेदरोव पर गंभीर आरोप लगे हैं। मुराद गेदरोव पर आरोप है कि दीपक पूनिया के कांस्य पदक मुकाबले में हार के बाद कोच ने रेफरी के साथ मारपीट की। 5 अगस्त यानी एक दिन पहले ही दीपक पूनिया का मुकाबला सैन मरीनो के माइल्स अमाइन से हुआ था। जिसमें अमाइन ने पूनिया को 3-2 से हरा दिया था।

इस घटना के बाद रेसलिंग की इंटरनेशनल गवर्निंग बॉडी FILA ने सख्त एक्शन लिया है। इस मामले की शिकायत भारतीय कुश्ती महासंघ से भी बात की गई। भारतीय कुश्ती महासंघ से भी इस बाबत पूछताछ की गई। भारत ने इस पर सख्त रुख अपनाया और कहा गया कि उन्होंने गेदरोव को टर्मिनेट कर दिया है। फिलहाल अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News