अन्य ख़बरे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी!
paliwalwaniBihar CM Nitish Kumar : सीएम कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी आतंकी संगठन अलकायदा के नाम से जारी की गई थी.
बिहार.
अलकायदा (Al-Qaeda) ने बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी दी है। धमकी भरा ई-मेल सीधे तौर पर CMO के आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजा गया था। धमकी भरे ई-मेल में चौंकाने वाली बात यह है कि उसमें CMO को बम से उड़ाने की बात लिखने के साथ ही ‘अलकायदा ग्रुप’ लिखा हुआ था। इसके बाद पटना पुलिस (Patna Police) अलर्ड मोड आ गई है। सीएमओ ऑफिस जाने वाले रास्ते को सील कर दिया गया है।
बिहार के पटना में मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। अधिकारियों ने शनिवार 3 अगस्त 2024 को यह जानकारी दी। वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। पटना सीएम कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी आतंकी संगठन अलकायदा के नाम से जारी की गई थी। अलकायदा के नाम से सीएमओ को एक ईमेल मिला था।
मामले की जांच के बाद एटीएस ने शहर के सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले पटना एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद इसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। यह धमकी भी ईमेल के जरिए भेजी गई थी। हालांकि, उस समय ऐसी कोई घटना नहीं हुई और पुलिस-प्रशासन काफी सतर्क हो गया। हाल ही में एक घर से बम बनाने का सामान मिला था जुलाई में पटना के एक घर से बम बनाने का सामान बरामद किया गया था। 35 जिंदा कारतूस, पोटेशियम नाइट्रेट का एक डिब्बा, ट्राइफ्लुरालिन लिक्विड के डिब्बे, लकड़ी का कोयला और सुतली जब्त की गई थी।
इस मामले में पुलिस ने पवन महतो नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस घर में इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक लाने के पीछे की साजिश के एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने समय रहते उन्हें पकड़ लिया और बड़ी घटना को टाल दिया। गौरतलब है कि बिहार पुलिस भी सीएमओ को मिली ताजा धमकी को गंभीरता से ले रही है और सभी सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं।