अन्य ख़बरे

भारत में जल्‍द लॉन्‍च होने वाले है ये फोन, दमदार कैमरे के साथ मिलेंगे आकर्षक फीचर्स

Paliwalwani
भारत में जल्‍द लॉन्‍च होने वाले है ये फोन, दमदार कैमरे के साथ मिलेंगे आकर्षक फीचर्स
भारत में जल्‍द लॉन्‍च होने वाले है ये फोन, दमदार कैमरे के साथ मिलेंगे आकर्षक फीचर्स

Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला भारत में Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्‍च कर सकती है, जिसको कंपनी द्वारा ट्वीट किया गया है। कंपनी स्मार्टफोन लॉन्च को अपने सोशल मीडिया चैनल्स पर प्रमोट कर रही है। जहां मोटोरोला एज 20 स्मार्टफोन Motorola Edge 20 सीरीज़ के तहत पिछले महीने यूरोप में लॉन्च हो चुका है, वहीं मोटोरोला एज 20 फ्यूज़न फोन को लेकर माना जा रहा है कि यह Motorola Edge 20 Lite का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, जो कि Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन के साथ लॉन्च हुआ था। मोटोरोला एज 20 और मोटोरोला एज 20 फ्यूज़न दोनों ही फोन को लेकर माना जा रहा है कि यह एंड्रॉयड 11 आधारित कंपनी की कस्टम स्कीन पर काम करेंगे।

Motorola India के फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब चैनल पर Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion की लॉन्चिंग को टीज़ करना शुरू कर दिया गया है। कंपनी ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की कवर पिक्चर को बदल दिया है, जिससे कंफर्म होता है कि यह दो नए फोन जल्द ही भारत में दस्तक देने वाले हैं। इससे यह भी संकेत मिलते हैं कि Motorola कंपनी एज 20 सीरीज़ के तहत फिलहाल Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन की भारती लॉन्चिंग स्किप करने वाली है।

मोटोरोला एज 20 सीरीज़ की भारतीय कीमत की जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह यूरोपियन कीमत के सामन हो सकती है। यूरोप में फोन की कीमत EUR 499 (लगभग 43,600 रुपये) से शुरू होती है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत है। मोटोरोला एज 20 फोन के कलर ऑप्शन की बात करें, तो यह फोन फ्रॉस्टेड ओनिक्स और फ्रॉस्टेड पर्ल कलर ऑप्शन में आया था।

वहीं, दूसरी ओर Motorola Edge 20 Fusion को लेकर माना जा रहा है कि यह Motorola Edge 20 Lite का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, जिसके यूरोप में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत EUR 349 (लगभग 30,500 रुपये) थी। ये फोन इलेक्ट्रिक ग्रेफाइट और लैगून ग्रीन कलर ऑप्शन में आया था।

पहले कहा जा रहा था कि मोटोरोला एज 20 फ्यूज़न फोन मोटोरोला एज 20 सीरीज का चौथा फोन होगा, जिसमें Motorola Edge 20, Edge 20 Pro, और Edge 20 Lite जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। हालांकि माना जा रहा था कि यह फोन अमेरिकी मार्केट तक ही सीमित होगा, लेकिन अब प्रतीत हो रहा है कि कंपनी नए मॉडल्स को पहले भारतीय मार्केट में लेकर आएगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News