Tuesday, 22 July 2025

अन्य ख़बरे

दुनिया की सबसे छोटी बच्ची, 5वे महीने में ही ले लिया जन्म

Paliwalwani
दुनिया की सबसे छोटी बच्ची, 5वे महीने में ही ले लिया जन्म
दुनिया की सबसे छोटी बच्ची, 5वे महीने में ही ले लिया जन्म

आमतौर पर जन्म के वक्त बच्चे का वजन 2 से 4 किलो होता है, मगर सिंगापुर में एक बच्ची का वजन 212 ग्राम था. बच्ची का जन्म 5वें महीने में ही हो गया था. इसके कई अंग विकसित नहीं हुए थे. ऐसे में जन्म के बाद से ही बच्ची को आईसीयू (ICU) में रखा गया था. अब रविवार को 13 महीने बाद बच्ची को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.

सिंगापुर के नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में बीते साल 9 जून को इस बच्ची का जन्म हुआ था. जन्म के समय उसकी लंबाई 24 सेंटीमीटर थी और वजन 212 ग्राम था. इतना वजन आमतौर पर एक सेब का होता है.

बच्ची का नाम क्वेक यू शुआन रखा गया है. आईसीयू में बच्ची की देखभाल करने वाली नर्स खुद उसे देखकर हैरान हो गई थीं. नर्स ने कहा था- ‘मैंने 22 साल के करियर में ऐसा केस नहीं देखा था. बच्ची इतनी छोटी थी.’

क्वेक यू शुआन को 13 महीने तक आईसीयू में ही रखा गया था. एक वक्त के लिए ऐसे हालात हो गए कि बच्ची को वेंटिलेटर पर रखना पड़ा. अभी बच्ची का वजन 6.3 किलोग्राम है. माना जाता है कि ये बच्ची प्रीमेच्योर केस में दुनिया की सबसे छोटी बच्ची है.

समय से पहले बच्ची का इलाज करना भी काफी चुनौतीपूर्ण था. उसकी त्वचा इतनी नाजुक थी कि डॉक्टर उसकी जांच नहीं कर सकते थे, उसका शरीर इतना छोटा था कि डॉक्टरों के सबसे छोटी साइज की सांस की नली तलाशनी पड़ी थी. उसके लिए एक डायपर को तीन हिस्से करके पहनाने पड़ते थे, ताकि ये बच्ची को फिट हो सके.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News