अन्य ख़बरे

"द ग्रेट खली" की पत्नी लगती है बिल्कुल चाँद का टुकड़ा, सुंदरता में देती है माधुरी दीक्षित को भी टक्कर

Pushplata
"द ग्रेट खली" की पत्नी लगती है बिल्कुल चाँद का टुकड़ा, सुंदरता में देती है माधुरी दीक्षित को भी टक्कर

"द ग्रेट खली" का पूरे भारत देश में ही नहीं बल्कि पूरी की पूरी दुनियाभर में लोग जानते है. द ग्रेट खली एक बहुत ही बड़े पहलवान है जिन्होंने दुनिया के सबसे बड़े मंच WWE पर भारत का नाम रोशन किया है और अच्छे-अच्छे देसी विदेशी पहलवानों को धूल चटाई है. खली आज भले ही इस इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं है और WWE में पहलवानी नहीं करते है लेकिन फिर भी आज खली का इस wwe में बहुत ज़्यादा सम्मान है. खली इस समय मीडिया में काफ़ी ज़्यादा सुर्ख़ियों में बने हुए है ऐसा इसलिए क्योंकि अभी हालही में खली को लेकर एक बात सामने आई है जो कि यह है कि खली की जी पत्नी है वह दिखने में काफ़ी ज़्यादा ख़ूबसूरत है जिसकी सुंदरता देख हर कोई मोहित हो गया है खली की पत्नी के लिए कहा जा रहा है कि वह बिल्कुल एक चाँद का टुकड़ा है. इसी से आप खली की पत्नी की ख़ूबसूरती का अंदाज़ा लगा सकते है. 

बोला जाता था कि द ग्रेट खली के हाथ की अगर किसी के पड़ जाए तो वह उठता नहीं था. अपने बल के दम पर खली ने कई बड़े बड़े पहलवानों को गिराया है. खली इस समय मीडिया में काफ़ी ज़्यादा सुर्ख़ियों में बने हुए है खली की पत्नी के बारे में बताए तो उनका नाम हरविंदर कौर है जो कि बिल्कुल एक सुंदरता की मूरत है. हरविंदर की ख़ूबसूरती के बारे में बताए तो सादगी के मामले में तो इनकी माधुरी दीक्षित के साथ तुलना होती हैं.  द ग्रेट खली की पत्नी के तारीफ़ों के इस समय सभी पुल बांध रहे है क्योंकि वह दिखने में तो ख़ूबसूरत है ही लेकिन इसके साथ-साथ वह सालों से खली की हिम्मत बंकर बनकर खड़ी हुई है क्योंकि एक समय खली के जीवन में ऐसा आया था जब वह काफ़ी दर्द और असफलताओं से गुज़रे थे लेकिन द ग्रेट खली की पत्नी ने उनका साथ नहीं छोड़ा और एक पतिवृता पत्नी बनकर हमेशा उनकी हिम्मत बनकर उनके साथ ही खड़ी रही हैं.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News