अन्य ख़बरे

देश की जनता मेरा ईश्वर : कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, बोले- सांप भगवान शंकर के गले का गहना

Paliwalwani
देश की जनता मेरा ईश्वर : कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, बोले- सांप भगवान शंकर के गले का गहना
देश की जनता मेरा ईश्वर : कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, बोले- सांप भगवान शंकर के गले का गहना

कोलार : 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कर्नाटक दौरे के दूसरे दिन कोलार में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. वह आज चन्नपट्टना और बेलूर में भी जनसंपर्क रैलियां करेंगे. इन रैलियों के बाद पीएम मोदी शाम को मैसूर में रोड शो करेंगे. कर्नाटक में 10 मई 2023 को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.

नतीजे 13 मई 2023 को आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज के जमावड़े से कांग्रेस और जेडीएस की नींद उड़ जाएगी. दोनों पक्ष विकास की प्रक्रिया में सबसे बड़ी बाधा हैं. जनता ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया है. हमें कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और जेडीएस की भ्रष्ट सरकार के शिकंजे से बचाना है.

पीएम मोदी ने कहा कि अस्थिर सरकारों के पास विजन नहीं हो सकता. कांग्रेस के शासन काल में दुनिया भारत से नाउम्मीद थी, लेकिन जैसे ही बीजेपी सत्ता में आई, दुनिया अब भारत को एक उज्ज्वल स्थान के रूप में देखने लगी. कर्नाटक ने बीजेपी को चुनने का फैसला किया है. राज्य में निरंतर विकास के लिए डबल इंजन की सरकार बहुत महत्वपूर्ण है. कांग्रेस और जेडीएस शासन के दौरान विकास की गति धीमी हो गई. कर्नाटक को विकास के लिए ‘डबल इंजन’ सरकार की जरूरत है; कांग्रेस का कमजोर, पुराना इंजन राज्य की प्रगति के लिए कभी काम नहीं आ सकता.

कांग्रेस ने एक बार फिर अपने ‘झूठे गारंटियों का पुलिंदा’ सामने लाया  है- PM मोदी

उन्होंने जनसभा में आई जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जेडीएस और कांग्रेस कर्नाटक के विकास में सबसे बड़ी बाधा हैं. भले ही वे टीम बनाकर खेलें, कर्नाटक की जनता उन्हें सत्ता में आने का मौका देगी. पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक का यह चुनाव सिर्फ आने वाले 5 वर्षों के लिए एमएलए, मंत्री या सीएम बनाने का चुनाव सिर्फ नहीं है, बल्कि आने वाले 25 सालों में विकसित भारत के रोडमैप की नींव को सशक्त करने का है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर अपने ‘झूठे गारंटियों का पुलिंदा’ सामने लाया  है. कांग्रेस का इतिहास रहा है कि वह जनता से किया कोई भी वादा पूरा नहीं करती. ‘अधूरी गारंटियां’ उनका रिकॉर्ड है. उन्होंने कर्नाटक की जनता से झूठे वादे किए, उनको धोखा दिया. भाजपा की सरकार ने उनके कई वादों को पूरा किया.

सर्प भगवान शंकर का गहना, मेरे लिए जनता ईश्वर समान- PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी परिवार पर तंज कसते हुए कहा, ‘आज भी शाही परिवार और उनके करीबी सहयोगी करोड़ों के अलग-अलग घोटालों में जमानत पर बाहर हैं. अगर कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व जमानत पर है तो आप उनसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद नहीं कर सकते. भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी कार्रवाई से कांग्रेस सबसे ज्यादा परेशान है. इसलिए वे मुझसे और अधिक घृणा करने लगे और मुझ पर आक्रमण करने लगे. वे मुझे धमकी दे रहे हैं, मोदी तेरी कब्र खुदेगी. अब वे मेरी तुलना सांप से कर रहे हैं और लोगों से वोट मांगने का दुस्साहस कर रहे हैं. भगवान शंकर के गले में नाग विराजमान है. मेरे लिए देश और कर्नाटक की जनता भगवान शंकर के समान है.’

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News