अन्य ख़बरे

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से आया अक्षत कलश मुरार में हुआ स्थापित

paliwalwani
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से आया अक्षत कलश मुरार में हुआ स्थापित
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से आया अक्षत कलश मुरार में हुआ स्थापित

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए गृह सम्पर्क अभियान कार्यालय का उद्घाटन मुरार नगर के घासमंडी स्थित मदन मोहन मंदिर में 10 दिसंबर 2023 को सुबह 10 बजे हुआ। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से आये पूजित अक्षत कलश को भव्यता व हर्षोल्लास के साथ आचार्यों, संत महात्माओं तथा समस्त रामभक्तों की मौजूदगी में स्थापित किया गया। 

लाल टिपारा आदर्श गौशाला के स्वामी ऋषभ देवानंद महाराज जी के सानिध्य में भागवताचार्य अम्बिकाप्रसाद पचौरी, आचार्य राजकुमार शुक्ला, पुजारी रामकुमार दास एवं पुजारी अवधेश शर्मा के मंत्रोच्चारण से कार्यक्रम संपन्न हुआ। सुंदरकाण्ड, हनुमान चालीसा एवं राम धुन का संगीतमय पाठ किया गया। मदन मोहन मंदिर में अक्षत पूजित कलश की स्थापना होने के तत्पश्चात मुरार नगर के कुल 11 बस्तियों में रामभक्तों की अलग-अलग टोलियों निकल पड़ी।

जहां समस्त रामभक्त पैदल यात्रा करते हुए रामधुन गुनगुनाते हुए मुरार नगर के विभिन्न 11 मंदिरों में कलश स्थापित करने के लिए निकल पड़े। अयोध्या धाम से आए पीले चावल को 1 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक घर-घर आमंत्रण के रूप में पहुँचाया जाएगा व अनुरोध किया जाएगा कि 22 जनवरी 2024 को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को समस्त सनातनी दीपावली के पर्व की तरह हर्षोल्लास के साथ मनाएं। समस्त रामभक्त अपने मोहल्ले के निकट के मंदिरों में आरती, भजन कीर्तन इत्यादि करें व 22 जनवरी के बाद अयोध्याधाम में राम लला के दर्शन करें।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News