अन्य ख़बरे
राजोरी में टारगेट किलिंग : आतंकी हमले में तीन की मौत
Paliwalwaniजम्मू :
भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा से सटे राजोरी जिले में नकाबपोश दो आतंकियों ने अल्पसंख्यक मोहल्ले में अंधाधुंध फायरिंग कर एक युवक समेत तीन लोगों की हत्या कर दी। मरने वालों की पहचान दीपक कुमार (23), सतीश कुमार (45) एक्समैन और प्रीतम लाल (56) सभी निवासी डांगरी के रूप में हुई है। आतंकियों ने पहले एक घर में घुसकर आधार कार्ड देखे और फिर फायरिंग कर दी।
एक-एक कर तीन घरों को निशाना बनाकर आतंकी मौके से फरार हो गए। हमले में गंभीर रूप से घायल सात लोगों को राजोरी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां से तीन को एयरलिफ्ट कर जम्मू जीएमसी शिफ्ट किया गया। प्रथम दृष्टया यह वारदात टारगेट किलिंग की बताई जा रही है। लश्कर-ए ताइबा के संगठन टीआरएफ ने हमले की जिम्मेदारी ली है। सेना और पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। देर रात तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।
हमले में मारे गए सतीश कुमार के भाई संजय कुमार ने बताया कि डांगरी गांव में शाम करीब साढ़े छह बजे वह अपने घर से कुछ ही दूरी पर बेटे के साथ खेत में थे। इसी दौरान गोलियां चलने की आवाजें आईं। फायरिंग रुकने के बाद वह घर पहुंचे तो वहां भाई की मौत हो चुकी थी।
संजय कुमार ने बताया कि दो नकाबपोश आतंकियों ने मुंह पर लाल रंग का मास्क पहन रखा था। सबसे पहले उन्होंने आधार कार्ड देखे। पहचान होने के बाद उन्होंने पहले एक घर को निशाना बनाया और फिर आसपास के दो और घरों की तरफ अंधाधुंध गोलीबारी करते हुए भाग गए। डांगरी के सरपंच धीरज शर्मा ने बताया कि गांव के बीचो बीच आतंकियों ने लोगों को चिह्नित कर हमला किया। स्थानीय लोग ही घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे।
घायलों के नाम : शिवपाल (32), पवन कुमार (38), रोहित पंडित (35), सरोज बाला (35), सुशील कुमार (40), शुभ शर्मा (20), उरिषि शर्मा (17)।अपर डांगरी गांव में दो हथियार बंद लोगों ने नागरिकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं हैं। तीन घरों को निशाना बनाकर फायरिंग की गई जो एक दूसरे से 50 मीटर दूर हैं। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
- मुकेश सिंह, एडीजीपी जम्मू