अन्य ख़बरे
पाकिस्तान के साथ मिल कर तालिबान कर रहा भारतीय हाईवे पर कब्ज़ा
Paliwalwaniअमरीकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद तालिबान ने देश के लगभग 80 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा कर लिया है। तालिबान के खौफ से लोग भागकर काबुल आ रहे हैं। तालिबान ने अफगानिस्तान में भारत के द्वारा बनाए गए देलाराम-जरांज हाइवे पर भी कब्जा कर लिया है।
तालिबान की मदद के लिए अब पाकिस्तान महेरबान होता नज़र आ रहा है। उधर दक्षिण में ईरान की सीमा से लगे निमरोज प्रांत की राजधानी जरांज पर कब्जा कर लिया है। उजबेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान सीमा से लगे नोवज्जान प्रांत की राजधानी शबरघान पर भी भीषण लड़ाई के बाद तालिबान का कब्जा हो गया है। अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमीरुल्ला सालेह के प्रवक्ता रिजवान मुराद कहते हैं, ‘हमने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बताया है कि तालिबान और उसके समर्थक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने मदरसों से 20,000 से अधिक लड़ाके अफगानिस्तान पहुंचाए है। तालिबान के अल कायदा और दूसरे अन्य कट्टरपंथी समूहों से भी संबंध हैं । हमारे सैनिक कम से कम 13 आतंकवादी समूहों के खिलाफ लड़ रहे है।’