अन्य ख़बरे
गेहूं बीज पर मिलेगी 1000 की सब्सिडी : सरकार का बड़ा फैसला
paliwalwaniहरियाणा.
हरियाणा में रबी सीजन 2024-25 के लिए गेहूं के प्रमाणित बीजों की दरें तय कर दी गई हैं। प्रदेश कृषि विभाग के अनुसार गेहूं के बीज पर 1000 रुपये प्रति क्विंटल की सब्सिडी दि जाएगी। शनिवार को कृषि विभाग के निदेशक कार्यालय से इस बारे में निर्देश जारी किए गए हैं।
सरकार के इस फैसले से प्रदेश में बड़ी संख्या में किसानों को लाभ मिलेगा। किसानों को हाई क्वालिटी वाले गेंहू के बीज कम दाम पर मिल सकेंगे। बता दें अक्टूबर से दिसंबर के महीने में रबी की फसल बोई जाती है। गेहूं, जौ, मटर, चना और सरसों रबी की प्रमुख फसलें होती हैं। सर्दियों में बोई जाने वाली इस फसलों की कटाई अप्रैल से जून महीने में की जाती है।
किसान की आय में होगी वृद्धि : हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने और उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार के इस फैसले से किसानों को रियायती दरों पर बीज मिल सकेंगे। इससे गेंहू की पैदावार बढ़ेगी और किसान की आय में भी वृद्धि होगी।
2875 रुपये प्रति क्विंटल हुई दर : जानकारी के अनुसार अभी राज्य में गेहूं बीज 3875 रुपये प्रति क्विंटल मिलता है। 1000 रुपये प्रति क्विंटल की सब्सिडी मिलने के बाद ये दर घटकर 2875 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। बता दें सी-306 किस्म और अधिसूचना के 10 वर्ष से अधिक पुरानी किस्मों को इससे बाहर रखा गया है।