अन्य ख़बरे

Spoiler : WhatsApp और Signal को पीछे छोड़ते हुए Telegram ने जारी किया ये कमाल का फीचर, जानिए क्या है खास

Paliwalwani
Spoiler : WhatsApp और Signal को पीछे छोड़ते हुए Telegram ने जारी किया ये कमाल का फीचर, जानिए क्या है खास
Spoiler : WhatsApp और Signal को पीछे छोड़ते हुए Telegram ने जारी किया ये कमाल का फीचर, जानिए क्या है खास

मैसेजिंग ऐप Telegram ने साल 2021 के आखिरी दिन एक मजेदार फीचर जारी किया है।Telegram का यह फीचर एपल के आईमैसेज जैसा ही है। इससे यूजर्स किसी भी मैसेज पर रिएक्ट कर सकेंगे। इसके अलावा वह टेक्स्ट के कुछ हिस्सों को छुपा भी सकेगा।

इस फीचर को Spoiler नाम दिया गया है। दूसरा अहम फीचर जो इस मैसेजिंग ऐप को मिला है, वह है मैसेज ट्रांसलेशन का नाम। व्हाट्सएप और सिग्नल जैसे अन्य मैसेजिंग ऐप में मैसेज ट्रांसलेशन फीचर अभी उपलब्ध नहीं है।

टेलीग्राम यूजर्स अब किसी मैसेज पर इमोजी से रिएक्ट कर सकेंगे। यह फीचर iMessage, Facebook Messenger और Instagram के लिए पहले से ही उपलब्ध है। इमोजी को टेलीग्राम यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसके इस्तेमाल से वे मैसेज पर रिएक्ट कर सकेंगे।

किसी संदेश पर इमोजी के साथ प्रतिक्रिया करने के लिए, उपयोगकर्ता को केवल एक संदेश पर दो बार टैप करना होगा। इससे वे Thumbs Up से रिएक्ट कर सकेंगे। किसी मैसेज पर दूसरे इमोजी के साथ रिएक्ट करने के लिए यूजर को मैसेज पर एक बार टैप करना होगा। इसके बाद, वे सूची से भेजने के लिए इमोजी का चयन करने में सक्षम होंगे।

इस फीचर का इस्तेमाल प्राइवेट चैट में रिएक्ट करने के लिए किया जा सकता है। ग्रुप और चैनल के एडमिन इस फीचर को डिसेबल या इनेबल कर सकते हैं। स्पॉयलर फीचर के साथ, उपयोगकर्ता स्पॉयलर फॉर्मेटिंग चुनकर टाइप करते समय टेक्स्ट छिपा सकते हैं। इससे सेलेक्टेड मैसेज पार्ट चैट, चैट लिस्ट और नोटिफिकेशन से छिपा रहेगा।

तीसरा नया फीचर टेलीग्राम ने मैसेज ट्रांसलेशन जारी किया है। किसी भी मैसेजिंग ऐप के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण फीचर है। इससे यूजर्स ऐप में ही किसी भी मैसेज को दूसरी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं। इसे आप Settings के Languages ​​ऑप्शन में जाकर इनेबल कर सकते हैं।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News