अन्य ख़बरे

Reliance Industries : भारत का सबसे बड़ा रिटेलर बनाने की राह पर रिलायंस, लग्जरी गुड्स बनाने वाली कंपनी अब्राहम& ठाकोर में किया निवेश

Paliwalwani
Reliance Industries : भारत का सबसे बड़ा रिटेलर बनाने की राह पर रिलायंस, लग्जरी गुड्स बनाने वाली कंपनी अब्राहम& ठाकोर में किया निवेश
Reliance Industries : भारत का सबसे बड़ा रिटेलर बनाने की राह पर रिलायंस, लग्जरी गुड्स बनाने वाली कंपनी अब्राहम& ठाकोर में किया निवेश

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने बीते मंगलवार को लक्ज़री गुड्स बनाने वाली कंपनी अब्राहम & ठाकोर एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड में बहुलांश हिस्सेदारी के लिए निवेश किया है।  

कंपनी ने बयान में कहा कि उच्च वर्ग की प्राथमिकताओं को समझते हुए, अब्राहम & ठाकोर को फैशन और लाइफस्टाइल में ग्लोबल अपील का ब्रांड बनाएंगे। इसके साथ ही अब्राहम & ठाकोर की डिजिटल, रिटेल, मार्केटिंग और सप्लाई चैन को मजबूत मजबूत बनाया जाएगा।”

अब्राहम और ठाकोर पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए कपड़े बेचते हैं, जिसमें कुर्ता, टॉप, पैंट, जैकेट और अन्य उत्पादों के साथ सूट शामिल हैं और लिबर्टी, ब्राउन, हैरोड्स और सेल्फ्रिज सहित अपमार्केट ग्लोबल स्टोर्स के माध्यम से अपने उत्पाद बेचते हैं।

रिलायंस रिटेल की निदेशिका ईशा अंबानी ने अपने बयान में कहा अब्राहम & ठाकोर द्वारा  दिलचस्प समग्री का उपयोग और पारंपरिक कपडा तकनीकों पर नईं सोच ने ब्रांड के लिए अत्यधिक विशिष्ट सिग्नेचर डिज़ाइन तैयार किए हैं, जिसके कारण लक्ज़री उपभोक्ताओं का ध्यान ब्रांड की तरफ आकर्षित हुआ है।  हम वैश्विक स्तर पर उपभोक्ताओं के लिये भारतीय शिल्प कौशल की अनूठी अभिव्यक्ति लाने को लेकर ब्रांड के साथ साझेदारी के लिये उत्साहित हैं।

अब्राहम & ठाकोर की स्थापना आज से 30 साल पहले डेविड अब्राहम और राकेश ठाकोर ने मिलकर 1992 में की थी। फिर इसके बाद केविन निगली भी कंपनी से  जुड़ें। इस कंपनी को ए एंड टी के नाम से जाना जाता है। इसके साथ ही अब्राहम & ठाकोर के डेविड अब्राहम कहा इस साझेदारी के जरिये कंपनी ब्रांड का विस्तार लाइफस्टाइल और फैशन के अन्य घरेलू सामान को भी शामिल करेंगे।

इससे पहले रिलायंस रिटेल की सहायक कंपनी रिलायंस ब्रांड्स ने मनीष मल्होत्रा की कंपनी एमएम स्टाइल्स में 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी।

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है। वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 1,57,629 करोड़ रुपए और कंपनी का एबिट्डा 9,842 करोड़ रुपए रहा। कंपनी देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी है। कंपनी की  वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के पास देशभर में 12,711 रिटेल स्टोर हैं, जिसमें 2 लाख कर्मचारी काम करते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News