Wednesday, 06 August 2025

अन्य ख़बरे

सुनीता को दहेज के लोभियों ने मार डाला, पिता ने लगाया गंभीर आरोप

paliwalwani
सुनीता को दहेज के लोभियों ने मार डाला, पिता ने लगाया गंभीर आरोप
सुनीता को दहेज के लोभियों ने मार डाला, पिता ने लगाया गंभीर आरोप

सोनभद्र. शाहगंज थाना क्षेत्र के ओइनी मिश्रा गांव में 1 वर्ष पूर्व हुए शादी के उपरान्त घरवालों ने मारपीट कर विवाहिता को फंदे से लटकाने का पिता ने तहरीर देकर मामला पंजीकृत कराया है।

बताया जाता है कि करमा थाना क्षेत्र के कन्हौरा गांव निवासी रामलाल पुत्र स्व. जामुन ने पुलिस को एप्लीकेशन देकर बताया कि मेरी बेटी 20 वर्षीय सुनीता की शादी 1 वर्ष पूर्व जून माह में शाहगंज थाना क्षेत्र के ओइनी मिश्रा गांव निवासी अनिल पुत्र अमृत लाल से हुई. थी। 10 दिन पूर्व पति अनिल द्वारा पत्नी को उसके माइका कन्हौरा छोड़कर कमाने पंजाब चला गया। अचानक सोमवार देर शाम पत्नी को लेने पहुंच गया गाली गलौज मारपीट करते हुए पत्नी को जबरदस्ती बिना सूचना दिए लेकर घर चला गया। 

मंगलवार देर शाम किसी तरह सूचना मिली की बेटी आत्महत्या कर ली है। जिस पर आनन-फानन में संबंधित पुलिस प्रशासन को सूचना देकर मौके पर पहुंचे। पिता ने आरोप लगाया कि बेटी को दहेज के लिए मारपीट कर परिजनों द्वारा जानबूझकर बड़ेर से लटका दिया गया है।

जिस पर भयभीत होकर पीड़ित पिता ने पुलिस प्रशासन को मामले से अवगत कराते हुए संबंधित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया। शाहगंज थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों के तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News