अन्य ख़बरे
शिक्षक के पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी
Paliwalwaniएम्स, मंगलगिरी, आध्र प्रदेश ने ट्यूटर / क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए 15 मार्च 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। अभ्यर्थी इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimsmangalagiri.edu.in के जरिए आवेदन शुरू होने के 30 दिनों तक अप्लाई कर सकते हैं। कुल 17 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित अंतिम तिथि से पहले रजिस्टर्ड डाक के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की सीमा में एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की छूट दी गई है।
सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी व एसटी वर्ग के लिए 800 रुपए आवेदन फीस निर्धारित की गई है।इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती विज्ञापन को देख सकते हैं।