अन्य ख़बरे
बाजार में बिक रही 3 लाख की राखी, मोतियों की जगह लगे हैं हीरे!!!!
Paliwalwani
रक्षाबंधन की तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं। कोई मार्केट में नई डिजाइन की राखी ढूंढ रहा है तो कोई अपने भाई के लिए इस बार कुछ खास लेने की तैयारी में है। इसी को देखते हुए पटना के ज्वेलरी बाजार में एक बढ़कर एक खूबसूरत और महंगी राखियां दिख रही है। ज्वेलरी बाजार में बिक रही राखियों की कीमत 15 सौ से 3 लाख रुपए तक की है। इस राखी को डायमंड और गोल्ड से बनाया गया है। जहां धागे की जगह सोने का ब्रेसलेट और मोती की जगह डायमंड लगा है।
बोरिंग रोड के हीरा-पन्ना ज्वेलर्स में 3 लाख की राखी बिक रही है। शॉप के मालिक के मुताबिक, सोने और हीरे की राखियां ऑर्डर पर बनाई जाती है। कुछ ऑर्डर मिले हैं। इस तरह की राखी का लुक ब्रेसलेट के जैसा होता है, जो भाई रक्षाबंधन के बाद भी ब्रेसलेट की तरह पहन सकते हैं। इसी शॉप में चांदी की राखियां भी बिक रही है, जिनकी कीमत 1500 से शुरू हैं।