अन्य ख़बरे
सवाल: ऐसा कौनसा जानवर हे जो 6 दिनों तक अपनी सांस रोक सकता है?, जाने जवाब
Paliwalwaniपहेली या प्रश्न और उनके जवाब दिमाग को तंदुरस्त रखने के लिए बोहत ही फायदेमंद हे. ऐसे ही प्रश्नो से किसी भी इंसान का कमेंसेंस या सामान्य ज्ञान का पता लगाया जा सकता हे. इसलिए अगर आप अपने दिमाग को हर समय अलर्ट रखना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए ही हैं। इस पोस्ट की पहेलियां खुद भी पढ़ें और मित्रो के साथ साजा भी करे. ऐसे ही प्रश्न कही इंटरव्यू मे भी पूछे जाते हे.
सवाल: कौन जानवर 6 दिनों तक अपनी सांस रोक सकता है?
जवाब: बिच्छू अपनी सांस 6 दिन तक रोक सकता है.
सवाल: भारत का वो कौन सा रेलवे स्टेशन है जो आधा महाराष्ट्र और आधा गुजरात में है?
जवाब: नवापुर रेलवे स्टेशन.
सवाल: भारत मे सबसे पहला आधार कार्ड किसका बना था?
जवाब: सबसे पहला आधार कार्ड ‘रंजना सोनावणे’ का बना था.
प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जो अगर एक बार फट जाए तो उसे कोई नहीं सिल सकता ?
उत्तर – गुब्बारा
प्रश्न – रात में है, दिन में नहीं, दीया के नीचे, ऊपर नहीं, बूझो मेरा नाम सही ?
उत्तर – दाढ़ी -मूँछ
प्रश्न – क्या उड़ सकता है लेकिन पंख नहीं है??
उत्तर – समय।
ऐसी कौनसी चीज है जो बोलने से टूट जाती है ? जवाब – खामौशी
प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जो खरीदते समय हरी होती है लेकिन इस्तेमाल करने पर लाल हो जाती है?
उत्तर : मेहंदी