अन्य ख़बरे
दाल हुई महंगी : उड़द, चना, मसूर के दाम में 200 रुपए तक की बढ़ोतरी, पांच दिनों में दामों में हुई बढ़ोतरी
Paliwalwaniदाल का भाव एक बार फिर बढ़ने लगा है। एक जुलाई से अब तक उड़द 200 रुपए प्रति कुंतल महंगा हो गया है। चना और मसूर के दाम भी सौ रुपए से लेकर 150 रुपए प्रति कुंतल बढ़ गए है। वहीं अरहर और चने की दाल के दाम 100 रुपए प्रति कुंतल घटे है।
पांच दिनों में दामों में हुई बढ़ोतरी
अयोध्या मंडी में एक जुलाई को 7000 प्रति कुंतल बिकने वाली काली उड़द 7200 रुपए प्रति कुंतल बिकने लगी है। फुटकर दामों में भी दो रुपए प्रति किलो बढ़कर 82 रुपए प्रति किलो में बिकने लगी है। वहीं छोटा चना 50 रुपए प्रति कुंतल महंगा हुआ है। सफेद मटर के दाम में भी 50 रुपए प्रति कुंतल की बढ़ोतरी हुई है। मसूर 150 रुपए प्रति कुंतल की बढ़ोतरी के साथ 7600 सौ रुपए प्रति कुंतल पहुंच गया है।
अरहर और चना के दाल का भाव हुआ कम
पांच दिनों में अरहर और चना की दाल के दाम में प्रति कुंतल 100 रुपए की कमी आयी है। 9000 हजार प्रति कुंतल में बिकने वाली अरहर की दाल बुधवार को 8900 रुपए प्रति कुंतल बिक रहा है। इसके साथ ही 6100 सौ रुपए प्रति कुंतल बिकने वाली चना की दाल अब 6000 हजार रुपए प्रति कुंतल बिक रही है। दोनों के दाम घटने से फुटकर दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। कारोबारी दिनेश गुप्ता ने बताया कि दालों के भाव सौ दो सौ रुपए कम ज्यादा होते रहते है।