अन्य ख़बरे

Public Provident Fund : PPF में निवेश करने पर मिलेंगे 1 करोड़ रुपये, जाने क्या है स्कीम ?

Paliwalwani
Public Provident Fund : PPF में निवेश करने पर मिलेंगे 1 करोड़ रुपये, जाने क्या है स्कीम ?
Public Provident Fund : PPF में निवेश करने पर मिलेंगे 1 करोड़ रुपये, जाने क्या है स्कीम ?

नई दिल्ली । केंद्र सरकार की ओर से कई तरह की सरकारी स्कीम चलाई जाती हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताते हैं, जिसमें पैसा लगाकर आप कुछ सालों में ही करोड़पति बन सकते हैं। जी हां… आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में पैसा लगाकर आसानी से करोड़पति बन सकते हैं। Public Provident Fund लॉन्ग टर्म सेविंग्स के लिए एक बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। यहां अच्छे ब्याज के साथ-साथ आपका पैसा भी सुरक्षित हो रहेगा। पीपीएफ अकाउंट के जरिए भी आप करोड़पति बन सकते हैं। अगर पीपीएफ के जरिए 1 करोड़ रुपये का फंड जुटाने का प्लान है तो आपको कितनी रकम निवेश करनी होगी।

पीपीएफ के 5 बड़े फायदे

  • अच्छी दर से ब्याज मिलता है।
  • इनकम टैक्स में छूट का फायदा मिलता है।
  • सरकारी सुरक्षा की गारंटी मिलती है।
  • कम्पाउंडिंग ब्याज का फायदा मिलता है।
  • लॉन्ग टर्म निवेश में मिलेगा ज्यादा फायदा होगा बड़ा फंड तैयार।

किस तरह होती है ब्याज की कैलकुलेशन?

पीपीएफ में ब्याज की कैलकुलेशन की बात करें तो महीने की 5वीं तारीख को ब्याज जुड़ता है। आपको महीने की 5 तारीख को हमेशा ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही उससे पहले अपनी किस्त जमा कर देनी चाहिए। इसके बाद अगर खाते में पैसा आता है तो उसी रकम पर ब्याज जुड़ेगा, जो 5 तारीख के पहले खाते में हो।

कैसे मिलेगा 1 करोड़ का फंड

PPF की मेच्योरिटी 15 साल की होती है और खाते में हर महीने अधिकतम 12500 रुपये जमा कर सकते हैं यानी सालाना 1।5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। यहां आपको मेच्योरिटी तक हर महीने की 5 तारीख के पहले 12500 रुपये का अधिकतम योगदान करना होगा। 7।1 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से मेच्योरिटी पर कुल वैल्यू 40,68,209 रुपये होगी। पीपीएफ खाते को मेच्योरिटी के बाद 5-5 साल एक्सटेंड करनें का भी विकल्प है। ऐसे में 25 साल तक योगदान जारी रहने पर कंपाउंडिंग ब्याज से आपके निवेश की कुल वैल्यू 1।03 करोड़ रुपये होगी।

पीपीएफ कैलकुलेटर : 1 करोड़ की मेच्योरिटी के लिए

  • मंथली जमा- 12,500 रुपये
  • ब्याज दर- 7।1 फीसदी सालाना
  • 15 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम- 40,68,209 रुपये
  • कुल निवेश- 22,50,000 रुपये
  • कितना मिलेगा ब्याज का फायदा- 18,18,209 रुपये
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News