अन्य ख़बरे
PM MODI : अहम् बिल पास होते समय संसद से गायब रहने वाले MP की अब खैर नहीं, मोदी ने मंगवाई लिस्ट
Paliwalwaniप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को सख्त संदेश दिया है. पीएम ने स्पष्ट किया है कि सांसदों को हर हाल में सदन में मौजूद रहना होगा. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सभी पार्टी सांसदों से कहा है कि वो सदन की कार्यवाही के दौरान मौजूद रहें.
सदन में कामकाज के दौरान अनुपस्थित सांसदों को लेकर पीएम ने नाराजगी जाहिर की. दरअसल सोमवार को राज्यसभा में वित्त मंत्रालय के बिल के समय कई पार्टी सांसद अनुपस्थित थे. ऐसे सांसदों की सूची भी मांगी गई है जो कल राज्यसभा में अहम बिल पारित होने के दौरान मौजूद नहीं थे.
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पीएम ने आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड पर भी चर्चा की. पीएम ने कहा कि कोई गरीब परिवार आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड दायरे से बाहर ना रहे. इसके लिए सांसद अभियान चलाएं. इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य सांसद भाजपा की संसदीय बैठक के लिए पहुंचे थे.