अन्य ख़बरे

Paytm स्टॉक गिरकर 910 रुपये पर पहुंचा, नए रिकॉर्ड लो पर

Paliwalwani
Paytm स्टॉक गिरकर 910 रुपये पर पहुंचा, नए रिकॉर्ड लो पर
Paytm स्टॉक गिरकर 910 रुपये पर पहुंचा, नए रिकॉर्ड लो पर

मुंबई. बिकवाली के बीच शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन गिरावट का दौर जारी है. सोमवार को कारोबार खुलने के कुछ ही देर बाद सेंसेक्स 550 अंक से ज्यादा गिर गया. इस बीच पेटीएम के इन्वेस्टर्स का बुरा हाल सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को पेटीएम शेयर और गिरकर 910 रुपये तक आ गया.

नए रिकॉर्ड लो पर पेटीएम स्टॉक

सुबह 10:15 बजे पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications Ltd का शेयर 4.37 फीसदी गिरकर 917.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इस दौरान यह स्टॉक 52 सप्ताह के नए निचले स्तर 909.05 रुपये तक गिर गया. हालिया आईपीओ के बाद बाजार में लिस्टिंग होने के बाद से पेटीएम शेयर में लगातार गिरावट आई है.

एक महीने में आई 33 फीसदी गिरावट

कंपनी ने हालिया आईपीओ के बाद जबसे ओपन मार्केट में कदम रखा है, तबसे लगातार नुकसान में है. पिछले सप्ताह पहली बार पेटीएम का शेयर 1000 रुपये के स्तर से नीचे आ गया था. पिछले एक महीने के दौरान पेटीएम शेयर 33 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है.

इन्वेस्टर्स को हो चुका 57 फीसदी से ज्यादा नुकसान

Paytm की पैरेंट कंपनी One97 communications की लिस्टिंग 18 नवंबर 2021 को हुई थी. इसका इश्यू प्राइस 2,150 रुपये था. लिस्टिंग के दिन भी इसमें बड़ी गिरावट आई थी और यह 1,961.05 रुपये पर आ गया था. उसके बाद से अब तक कंपनी का शेयर लिस्टिंग प्राइस पर नहीं पहुंच पाया है. इश्यू प्राइस की तुलना में देखें तो आईपीओ में पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर अब तक 57 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Trending News