अन्य ख़बरे
मेगा जॉब फेयर-2022' का आयोजन किया
Paliwalwaniगुड़गांव : वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, फरुखनगर, गुड़गांव के प्रांगण में एक 'मेगा जॉब फेयर-2022' का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 30 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया।
कॉलेज के रजिस्ट्रार युद्धवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवानी लॉक्स प्राइवेट लिमिटेड, असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड, अल्फा ऑटो, सेल्सा इंटरप्राइजेज, एसवीआर ऑटो प्राइवेट लिमिटेड, मित्सुबासिकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, इंडस टावर, मिकुनी ऑटो, आशीर्वाद पाइप्स, एक्सक्रिनो, योकोहामा, चाय प्वाइंट, ऑटोफ़िट, शेरखान, केपी रेलियाबल, क्रिएटिव हाई टेक, यशस्वी फाउंडेशन, ज़ारा ग्रुप, डिजायर ग्रुप, मिडास ट्रैवलर, वेल्थ क्लिनिक, एडेको, वाको बाइनरी सिमेंटिक्स, लेयम ग्रुप, हरसोरिया हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, स्वर्ण ऑटो, पियोसाई, मिडास कंसल्टिंग, नेटकोर इन्फो बिजनेस सॉल्यूशंस, जेबीडीएस पावर, मदरसन ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड आदि जैसे विभिन्न बहुराष्ट्रीय और राष्ट्रीय ब्रांडों ने भाग लिया ।
'मेगा जॉब फेयर-2022' में लगभग 1500+ छात्रों ने हिस्सा लिया जिसमें अलग-अलग कंपनियों में अच्छे प्रोफाइल और वेतनमान के साथ 500+ छात्रों को कई पदों की पेशकश की गई । वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री कुंवर निशांत सिंह जी ने 'मेगा जॉब फेयर-2022' में चयनित छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं।
मैनेजिंग ट्रस्टी ने कहा कि वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, फरुखनगर प्रतिवर्ष मेगा जॉब फेयर का आयोजन करता है और छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट देने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहा है और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करता रहेगा। इस अवसर पर निदेशक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) आर.के. कौशिश, डॉ. अजय कुमार डागर (प्राचार्य), श्री कमल शर्मा, सहायक निदेशक (प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट), श्रद्धा चौरसिया, हेड प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग, डॉ.पारुल अग्रवाल, डॉ. रेखा रानी, डॉ. शमता चुग उपस्थित थे।