अन्य ख़बरे

एक कोड वर्ड, एक ऑडियो टेप... : फंसे ’भ्रष्ट’ मंत्री विजय सिंगला : जमकर हो रही है, आप पार्टी की तारीफ

Paliwalwani
एक कोड वर्ड, एक ऑडियो टेप... : फंसे ’भ्रष्ट’ मंत्री विजय सिंगला : जमकर हो रही है, आप पार्टी की तारीफ
एक कोड वर्ड, एक ऑडियो टेप... : फंसे ’भ्रष्ट’ मंत्री विजय सिंगला : जमकर हो रही है, आप पार्टी की तारीफ

पंजाब : एक कोड वर्ड था जिसकी वजह से पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला भ्रष्टाचार के मामलों में कथित संलिप्तता के लिए फंस गए और जिसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान को उन्हें अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना पड़ा. सूत्रों ने कहा कि मंत्री ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के लिए एक परियोजना को मंजूरी देने के मकसद से बठिंडा स्थित एक ठेकेदार से कथित तौर पर कमीशन मांगा था.

सूत्रों के अनुसार, विभाग के एक अधिकारी ने मुख्यमंत्री से संपर्क किया था और उन्हें इस “सौदे” के बारे में बताया था. इसके बाद सीएम ने उसकी पहचान छिपाने का वादा करते हुए मंत्री के खिलाफ ठोस सबूत मांगे. सूत्रों ने बताया कि अधिकारी और जिस व्यक्ति से कमीशन मांगा गया था, उसने सिंगला के साथ बैठक की ऑडियो रिकॉर्डिंग की.

एक बार जब यह रिकॉर्डिंग सीएम तक पहुंच गई और मंत्री व उनके विभाग के मामलों में उनकी सौदेबादी को लेकर गहन पूछताछ की गई, फिर मान ने उनके सामने आने का फैसला किया. जबकि रिकॉर्डिंग मुख्यमंत्री के कब्जे में थी, तो ऐसे में सिंगला को बुलाया गया और उनके सामने ही इसे चलाया गया. इसके बाद उनसे यह सत्यापित करने के लिए कहा गया कि क्या यह उनकी आवाज है.

सूत्रों ने कहा कि ऑडियो रिकॉर्डिंग में मंत्री कथित तौर पर ठेकेदार से अपने भतीजे को शुकराना (कमीशन के लिए कोड वर्ड) देने के लिए कह रहे थे. ऑडियो रिकॉर्डिंग से सामना होने पर मंत्री ने स्वीकार किया कि यह उनकी आवाज थी. इसके बाद मुख्यमंत्री मान ने विजय सिंगला को पद से बर्खास्त कर दिया और मामले की जांच के लिए मोहाली व पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक प्रकोष्ठ में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. फिर भ्रष्टाचार के आरोप में सिंगला को गिरफ्तार कर लिया गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News