अन्य ख़बरे
कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन का नया अंदाज : जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचाई मदद
Paliwalwani
पवई :
मध्य प्रदेश के पवई विधानसभा क्षेत्र 58 से आने बाली समाज सेविका अर्चना सिंगरौल ने KHF संगठन की घोषणा कर दी. KHF संगठन का पूरा नाम कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन (Kaushalya Humanity Foundation) है. इसके उद्देश्य सुन रह जाएंगे दंग.
अर्चना सिंगरौल ने पालीवाल वाणी को बताया कि हमारे उद्देश्य इस तरह हैं. गरीबों को मुफ्त भोजन कराना, जूता चप्पल, कपड़ा, फल फ्रूट, वितरण करना वृक्षारोपण, नशामुक्ति, कैंप व् दवा वितरण कम्बल वितरण, गरीब असहाय का मकान बनवाना, समाज के लोगों को सामाजिक सुरक्षा दिलाने के लिए विशेष उपाय करना, जिसमें दुर्घटना, बिमारी, वृद्धावस्था आदि में जरूरी सहायता, बीमा और संरक्षण एवं रोजगार / स्वरोजगार, पुनर्वास जैसे विषय भी शामिल हैं, स्वास्थ संबंधी घातक संक्रामक बीमारियों जैसे टी. बी. एड्स, मलेरिया, कैंसर, मधुमेह, फाइलेरिया, पोलियो, हेपेटाइटिस, आकस्मिक, बीमारियों, जैसे कोविड आदि के प्रति लोगों को जागरूक करना एवं गरीब असहाय व्यक्तियों की निशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना आदि। इस संगठन में अर्चना सिंगरौल की बहिन प्रसिद्ध समाज सेविका अंजू सिंगरौल भी उनके साथ हैं, और भाई नरेंद्र सिंगरौल भी इसमें भरपूर सहयोग कर रहे हैं, अर्चना सिंगरौल अपनी 15 साल की उम्र से जनसेवा करती आ रहीं हैं.