अन्य ख़बरे

निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग की नई पहल : अधिकारियों को दिए गए त्वरित समाधान के निर्देश

paliwalwani
निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग की नई पहल :  अधिकारियों को दिए गए त्वरित समाधान के निर्देश
निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग की नई पहल : अधिकारियों को दिए गए त्वरित समाधान के निर्देश

गुरुग्राम. निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग की नई पहल: जोन-1 क्षेत्र के आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों व नागरिकों के साथ बैठक बैठक में नागरिकों की शिकायतें सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दिए गए त्वरित समाधान के निर्देश

सेक्टर-9 स्थित सामुदायिक केंद्र में निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में जोन-1 क्षेत्र के आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों और नागरिकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य क्षेत्रीय समस्याओं पर विचार-विमर्श करना और उनके समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई की योजना बनाना था।

बैठक में आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया, जिनमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए निगम कार्यालय में विशेष सहायता काउंटर बनाने, सफाई और सीवर व्यवस्था में सुधार, बरसाती पानी की निकासी के बेहतर प्रबंध, सड़कों की स्थिति में सुधार, और पेयजल आपूर्ति की स्थिति को बेहतर बनाने के सुझाव शामिल थे। इसके अलावा, नाले और सीवर के टूटे ढक्कन दुरुस्त करने, खुले में घूमने वाले पशुओं की समस्या का समाधान, और अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी आवश्यकता जताई गई।

निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों को आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाएगा। निगमायुक्त ने नगर निगम के कार्यों में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी की भी अपील की और कहा कि नागरिक अपने क्षेत्रों में होने वाले कार्यों की निगरानी करें ताकि बेहतर परिणाम मिल सकें। उनका उद्देश्य है कि नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

उन्होंने कहा कि सीवरेज सफाई की मशीनों का शेड्यूल बनाकर कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि सभी क्षेत्रों की सीवर संबंधी समस्या का समाधान किया जा सके। अगर अतिरिक्त मशीनरी की जरूरत होगी तो लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस गली में सीवर की सफाई होगी, वहां के 2 निवासियों के हस्ताक्षर अनिवार्य होंगे कि सफाई कार्य सही ढंग से हुआ है।

आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने निगमायुक्त व अन्य अधिकारियों का स्वागत किया तथा आरडब्ल्यूए के साथ संवाद के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने निगमायुक्त की पहल पर शुरू किए गए विचार- विमर्श अभियान की भी सराहना की तथा कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से एक ओर जहां अधिकारियों व आमजन के बीच की दूरी कम होगी वहीं समस्याओं का समाधान होने में भी मदद मिलेगी।

इस मौके पर संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार, चीफ इंजीनियर मनोज यादव, सीएमओ डॉ आशीष सिंगला, कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार व प्रवीण दलाल, सहायक अभियंता वसीम अकरम व प्रेमसिंह, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक संदीप कुमार, निवर्तमान निगम पार्षद सीमा पाहुजा व संजय प्रधान सहित सेक्टर - 9, 9ए, 7, 4, लक्ष्मण विहार, विश्वकर्मा कॉलोनी, सरस्वती एनक्लेव, ज्योति पार्क, शिवपुरी, न्यू कॉलोनी, भवानी एनक्लेव, कृष्णा नगर, बसई एनक्लेव, सेक्टर 37 डी, फिरोज गांधी कॉलोनी आदि क्षेत्रों के आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News