अन्य ख़बरे
उग्रवादी संगठन DNLA ने कोयला ले जा रहे ट्रकों में लगाई आग, 5 की मौत
Paliwalwaniअसम. असम के दीमा हसाओ में गुरुवार रात एक हमले में पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी के उग्रवादियों ने कथित रूप से ट्रकों पर हमला किया था और बाद में आग लगा दी थी. पुलिस अधिकारी ने बताया है कि इलाके में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. 2019 में गठित DNLA दिमासा जनजाति के लिए स्वतंत्र राष्ट्र की मांग कर रहा है.
दीमा हसाओ जिले के एसपी जयंत सिंह ने बताया, ‘हमने पांच जले हुए शव बरामद किए हैं. इनमें ज्यादातर ट्रक ड्राइवर और उनके मददगार थे. शिनाख्त अभी भी जारी है.’ उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी के अनुसार, हमले के बीचे उग्रवादी समूह DNLA का हाथ है. दिमासा को असम की ब्रह्मपुत्र घाटी के शुरुआती शासकों में भी गिना जाता है.
रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले बताया गया कि संदिग्ध आतंकियों ने करीब 8 बजे उमरांग्सो से लंका जा रहे ट्रकों को बीच में रोका और उनमें आग लगा दी. ये ट्रक क्लिंकर और कोयला लेकर जा रहे थे. खबर है कि इस दौरान कुछ ट्रक बचकर भाग निकले. पुलिस इलाके में लगातार छानबीन कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में असम पुलिस के हवाले से कहा जा रहा है कि आतंकियों ने ट्रक चालकों पर कई राउंड फायर किए. वहीं, इस दौरान अन्य लोगों ने वाहनों में आग लगा दी. यह घटना गुवाहाटी से 200 किमी से थोड़ी दूरी पर हुई है. मई में सुरक्षा बलों ने धनसिरी इलाके में हुई मुठभेड़ में DNLA के 6 आतंकवादियों को मार गिराया था. पुलिस ने बताया था कि इस दौरान हथियार बरामद किए गए थे.