अन्य ख़बरे

marriage certificate : पहले शादी रद्द कराएं, उसके बाद दोबारा लेंगे सात फेरे-जानिए मामला

Paliwalwani
marriage certificate : पहले शादी रद्द कराएं, उसके बाद दोबारा लेंगे सात फेरे-जानिए मामला
marriage certificate : पहले शादी रद्द कराएं, उसके बाद दोबारा लेंगे सात फेरे-जानिए मामला

कोलकाता :

पश्चिम बंगाल में शादी को लेकर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल कोलकाता और उसके आसपास रहने वाले ऐसे 15 जोड़े दोबारा शादी करने जा रहे हैं, जिनके मैरिज सर्टिफिकेट में खामियां पाई गई हैं। अब इन लोगों को जिला अदालत जाना होगा और वहां अपनी शादी को खारिज कराना होगा। इसके बाद दोबारा शादी करके नए दस्तावेज बनवाने होंगे।

बताया जा रहा है कि इनके मैरिज सर्टिफिकेट (marriage certificate) में खामियां पाई गई हैं, जिन्हें दूर नहीं किया जा सकता। शादियों के सर्टिफिकेट को लेकर यह नियम है कि इन्हें एक बार जारी कर दिया गया तो फिर जिला अदालत से ही कैंसिल कराया जा सकता है।

बंगाल के मैरिज रजिस्ट्रार ऑफिस में कुल 8000 शादी के प्रमाण पत्रों में खामियां पाई गई हैं। इन सभी कोरोना काल में जारी किया गया था, लेकिन इनमें से 15 ऐसे हैं, जिनमें अब कोई सुधार नहीं किया जा सकता। ऐसे में इन कपल्स के यही विकल्प बचा है कि पहले वे जिला अदालत में जाकर अपनी शादी को कैंसिल कराएं और फिर नए सिरे से विवाह करें।

सीनियर अधिकारी ने बताया कि इन प्रमाण पत्रों में सुधार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, ‘इन 15 शादी के सर्टिफिकेट्स पर कानूनी सवाल भी उठता है। कुछ में तो गवाब के नाम ए, बी, सी टाइप दे दिए गए हैं। इसके अलावा कुछ में गवाहों के पते ही दर्ज नहीं हैं और जो नंबर दिए गए हैं, उन पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। शुरुआती जांच में ऐसा पता चला है कि इस डेटा को अपलोड करने वाले अफसर की चूक से ही ऐसा हुआ है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News