अन्य ख़बरे

जीवन जरूरी : आज से शुरू हुए बंगाल के गंगासागर मेले में Corona की एंट्री : माघ मेले को लेकर बढ़ी चिंता

Paliwalwani
जीवन जरूरी : आज से शुरू हुए बंगाल के गंगासागर मेले में Corona की एंट्री : माघ मेले को लेकर बढ़ी चिंता
जीवन जरूरी : आज से शुरू हुए बंगाल के गंगासागर मेले में Corona की एंट्री : माघ मेले को लेकर बढ़ी चिंता

पश्चिम बंगाल : धार्मिक आस्था से कहीं ज्यादा जरूरी जीवन है... कलकत्ता हाई कोर्ट ने गंगासागर मेले मामले में सुनवाई करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार से अपील की. बार ऐंड बेंच के अनुसार, कोर्ट ने गंगासागर मेले के लिए गंगा में डुबकी लगाने के बजाय ई-स्नान को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान गुरुवार को कोर्ट में कहा था कि वह मेले के आयोजन के पक्ष में है.

देश में जहां लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों ने रिकार्ड बनाना शुरू कर दिया है. वहीं कई राज्यों में कोरोना देकर सतर्कता बरती जा रही हैं. लेकिन कोरोना काल में पश्चिम बंगाल में गंगा सागर मेले और यूपी के प्रयागराज में माघ मेले ने नई चिंता और फिक्र बढ़ा दी है. गंगा सागर मेले के लिए आए चार साधु तो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे एक नया खतरा पैदा हो गया है. बता दे. कल हाई कोर्ट ने शर्तों के साथ गंगासागर मेले की इजाजत दी थी. पश्चिम बंगाल में गंगा सागर मेले में कल शाम तक कोरोना के जो 112 सैंपल लिए गए, उनमें 4 साधु पॉजिटिव पाए गए यानी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अभी तो यहां लाखों श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान है. तब क्या हालात होंगे, कह नहीं सकते, लेकिन हैरानी की बात देखिए कि सीएम ममता बनर्जी एक तरफ मेले के आयोजन पर अड़ी रहीं--वहीं दूसरी तरफ कोरोनाकाल में डॉक्टरों की कमी का रोना भी रो रही हैं. ममता बनर्जी ने कहा ‘’कोविड जैसे आ रहा है. अगर एक अस्पताल में 75 डॉक्टरों को कोविड हो गया तो हम ट्रीटमेंट कैसे करेंगें.

  • हाईकोर्ट ने शर्तों के साथ इजाजत दी : कलकत्ता हाईकोर्ट में गंगासागर मेले पर रोक लगाने के लिए याचिका दी गई थी, लेकिन उससे पहले ममता सरकार ने अदालत में हलफनामा देकर अड़ंगा लगा दिया और कह दिया कि टेस्टिंग से लेकर वैक्सीनेशन तक मेले में सारे इंतजाम होंगे. कोरोना फैलने नहीं देंगे, जिसके बाद हाईकोर्ट ने शर्तों के साथ इस मेले की इजाजत दे दी. कोर्ट ने कह दिया कि पश्चिम बंगाल के गृह सचिव सुनिश्चित करेंगे की मेले के दौरान कोरोना मानकों का पूरी तरह पालन हो. कोर्ट ने तीन सदस्यों की कमेटी बनाई है, जो इस बात पर नजर रखेगी कि नियमों का पालन हो भी रहा है या नहीं.
  • माघ मेले को लेकर भी बढ़ी चिंता : कोरोनाकाल में जैसी चिंता गंगा सागर मेले को लेकर है, कुछ वैसी ही यूपी के प्रयागराज में 14 जनवरी 2022 से होने जा रहे माघ मेले को लेकर भी है. चुनावी मौसम में राज्य सरकार तो इस मेले को टालने का साहस नहीं दिखा पाई लेकिन मेले की व्यवस्था में जुटे अधिकारी अब हाथ खड़े करने लगे हैं. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना फैलने की घटना को कौन भुला सकता है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि उससे न यूपी सरकार ने और न ही बंगाल सरकार ने कोई सबक लिया है. जनता को सरकार जानबूझकर मौत की खाई में धकेल रही हैं. फोटा फाईल 
  • ये खबर भी पढ़े : पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द : छोटी रैलियां या जनसभाओं को मिल सकती है इजाजत...!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News