अन्य ख़बरे

किरन पालीवाल ने माता-पिता की मृत्यु के बाद मानसिक तनाव में आकर खुद को लगाई आग, हल्द्वानी में मौत

paliwalwani
किरन पालीवाल ने माता-पिता की मृत्यु के बाद मानसिक तनाव में आकर खुद को लगाई आग, हल्द्वानी में मौत
किरन पालीवाल ने माता-पिता की मृत्यु के बाद मानसिक तनाव में आकर खुद को लगाई आग, हल्द्वानी में मौत

हल्द्वानी.

हल्द्वानी में 23 वर्षीय किरन पालीवाल ने माता-पिता की मृत्यु के बाद मानसिक तनाव में आकर खुद को आग लगा ली. गंभीर हालत में उसे अस्पताल लाया गया, लेकिन रविवार को उसकी मौत हो गई. कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

अल्मोड़ा की एक युवती किरन पालीवाल ने खुद को आग लगा ली. गंभीर हालत में युवती को हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया. जहां उपचार के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

बताया जा रहा है कि युवती माता-पिता के निधन के बाद से तनाव में थी. पुलिस के मुताबिक अल्मोड़ा जिले के दन्या गांव निवासी मोहन चंद्र पालीवाल की एक साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इससे कुछ महीने पहले ही मोहन की पत्नी का भी निधन हो गया था. मोहन की मौत के बाद उनके दोनों बच्चे अनाथ हो गए थे. चाचा व ताऊ का परिवार दोनों का पाल रहा था.

माता-पिता की मौत के बाद 23 वर्षीय किरन पालीवाल तनाव में आ गई. बताया जा रहा है कि किरन मानसिक रूप से बीमार रहने लगी. पुलिस ने बताया कि 31 जनवरी 2025 को किरन पालीवाल ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली थी. इस घटना में किरन का 62 प्रतिशत शरीर झुलस गया था.

अल्मोड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी के एसटीएच लाया गया, जहां दो दिन उसका उपचार चला और आखिरकार रविवार को वह जिंदगी से हार गई. जानकारी के मुताबिक किरन पालीवाल ने इससे पहले भी आत्मघाती कदम उठाया था. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News