अन्य ख़बरे
डायबिटीज लील गया ‘जोधा अकबर’ के एक्टर का पैर, डॉक्टरों ने काट कर शरीर से किया अलग
Paliwalwaniइन दिनों मनोरंजन जगत से कई ऐसे नाम सामने आए हैं जिन्हें कोरोना काल में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। कईयों को काम ना मिलने के कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा है तो कई किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। बीते दिनों बाबा खान, शगुफ्ता अली और सविता बजाज जैसे कई नाम सामने आए थे। इसी बीच टीवी सीरियल ‘जोधा अकबर’ और ‘ये है मोहब्बतें’ में काम कर चुके अभिनेता लोकेंद्र सिंह राजावत का डायबिटीज की वजह से एक पैर काटना पड़ा है। कोरोना काल में उन्हें काम की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। स्ट्रेस लेने की वजह से उनका डायबिटीज का स्तर बढ़ता चला गया और अब उन्हें यह दिन देखना पड़ रहा है।
यह खबर उन सभी लोगों के लिए भी आंखें खोल देने वाली है जो अपनी सेहत का ध्यान का नहीं रखते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पांच घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने उनके एक पैर को शरीर से अलग कर दिया है। एक इंटरव्यू में लोकेंद्र ने बताया कि हाई स्ट्रेस लेवल की वजह से उनके ब्लड शुगर बढ़ गई जिसकी वजह से एक पैर काटना पड़ा। बातचीत के दौरान लोकेंद्र ने कहा, ‘मैं कुछ नहीं कर सकता। कोरोना महामारी से पहले मैं अच्छा काम कर रहा था लेकिन जब काम कम होने लगा तो आर्थिक परेशानियों के चलते चिंताएं बढ़ने लगीं।’ लोकेंद्र ने आगे बताया कि इसकी शुरुआत में उनके दाहिने पैर में दिक्कतें होनी शुरू हुईं। जब उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया लेकिन बाद में यह इंफेक्शन फैलता चला गया। उन्हें गैंग्रीन हो गया था। ‘खुद को बचाने का एक ही तरीका था कि घुटने तक उनके पैर काट दिए जाए।’