अन्य ख़बरे

भूतिया घरों में एक रात गुजारने की नौकरी : अगर आपको भूतो से डर नहीं लगता है तो आप कर सकते है ये नौकरी, हर महीने मिलेगी 5 लाख रुपए से अधिक

Paliwalwani
भूतिया घरों में एक रात गुजारने की नौकरी : अगर आपको भूतो से डर नहीं लगता है तो आप कर सकते है ये नौकरी, हर महीने मिलेगी 5 लाख रुपए से अधिक
भूतिया घरों में एक रात गुजारने की नौकरी : अगर आपको भूतो से डर नहीं लगता है तो आप कर सकते है ये नौकरी, हर महीने मिलेगी 5 लाख रुपए से अधिक

दुनिया में कुछ ऐसे भी काम होते हैं जिसमे इंसान अगर अपने डर पे काबू पा ले तो बोहोत पैसे कमा सकता हैं। ऐसे ही एक काम के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिसमे अगर आप भी इरादों के पक्के हैं, अपने डर पर काबू पा चुके हैं तो ये नौकरी आप ही के लिए हैं।  दुनिया में कई ऐसी प्रॉपर्टी और घर हैं जो भूत-प्रेत के डर से खाली पड़े हैं।  कुछ प्रॉपर्टी के मालिक लाख चाहने के बाद भी अपनी जमीन किसी को बेच नहीं पाते। अक्सर ऐसा होता है कि किसी भी घर में भूत-प्रेत होने की अफवाह सुनने के बाद खरीदार उससे मुंह मोड़ लेता है।

हम भी अगर खरीददार होते तो यकीनन हम भी ऐसे घर खरीदना नहीं चाहते। हमारे देश में भले ही ऐसी चीजों से छुटकारा पाने के लिए घर में पूजा-पाठ किया जाता है लेकिन पड़ोसी देश चीन में बकायदा इसके लिए नौकरी की भर्ती निकाली जाती है। हैं न चौकाने वाली बात ! ऐसी जॉब वालों के एक रात उस भूतिया घर में जाकर सोना होता और यह साबित करना होता है कि वहां कुछ नहीं है।इस नौकरी के बारे में सुनकर आपको जरूर अजीब लग रहा होगा लेकिन इस काम के लिए मकान मालिक मोटी रकम भी देते हैं।

रियल एस्टेट एजेंसीज इस काम के लिए हॉन्टेड हाउस टेस्टर्स को हायर करती हैं। इतना ही नहीं ये साबित करने के बाद कि घर में कोई भूत-प्रेत नही है। शख्स को अच्छी-खासी सैलरी भी दी जाती है। चीन में हॉन्टेड हाउस टेस्टर्स की हमेशा डिमांड रहती है। हालांकि इस काम में काफी खतरा भी है और हॉन्टेड हाउस टेस्टर्स को अपनी जान दांव पर लगाने के बाद उन घरों में जाकर रहना होता है, जो सालों से खाली पड़े हैं और कुछ तो खंडहर भी होते हैं। कई घरों में भूतिया कहानी सुनने के बाद लोग उसके सामने से भी गुजरने से बचते हैं लेकिन इस नौकरी में कर्मचारी को वहां पूरी रात गुजार कर भूत की कहानी को झूठा साबित करना होता है।

लेकिन कहते हैं न रिस्क हैं तो इस्क़ हैं वैसे ही इस नौकरी में खतरा नज़र ज़रूर आता हैं लेकिन इसके लिए अच्छा खासा पैसा मिल जाता हैं। इस खतरनाक काम के लिए घर में बिताए हर मिनट के हिसाब से सैलरी दी जाती है। एक मीनट के लिए हॉन्टेड हाउस टेस्टर्स को 1 युवान दिया जाता है जो भारतीय मुद्र में करीब 12 रुपये होते हैं। इस प्रकार 24 घंटे भूतिया घर में गुजारने के बाद उन्हें 16744 रुपए दिए जाते हैं। चीन में अब ये मार्केट बढ़ता जा रहा है और मार्किट में कई प्रोफेशनल हॉन्टेड होम टेस्टर्स भी मौजूद हैं।

ये प्रोफेशनल हॉन्टेड होम टेस्टर्स अक्सर अनछुए और बंद पड़े घरों में जाते हैं और वहां 24 घंटे बिताने के बाद अपने एम्प्लॉयर को एक वीडियो के माध्यम से निश्चिंत करते हैं कि वहां रहने में कोई परेशानी नहीं है। इस काम को कुछ लोग पार्ट टाइम जॉब की तरह भी करते हैं, वो पूरे दिन नौकरी के बाद सिर्फ रात में हॉन्टेड हाउस में सोने के लिए आते हैं। इस तरह वो एक रात में हजारों की रकम कमा लेते हैं। कुछ लोग अपनी सामान्य नौकरी से कई ज्यादा इसमें कमा लेते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News