अन्य ख़बरे
कल से शुरू होगी JEE Mains Exam 2023, विद्यार्थी इन बातों का रखें विशेष ध्यान
Paliwalwaniनई दिल्ली. कल, 6 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी जेईई मेन्स परीक्षा 2023। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए 6 अप्रैल, 2023 से सत्र 2 के लिए जेईई मेन्स परीक्षा 2023 शुरू करेगी। परीक्षा 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल, 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इंजीनियरिंग दाखिलों के लिए देश की सबसे बड़ी प्रवेश-परीक्षा के पहले दिन के लिए प्रवेश-पत्र एनटीए द्वारा जारी कर दिए गए हैं, साथ ही उमीदवारों को जरुरी दिशा -निर्देशों का पालन कारन आवश्यक होगा। इसलिए परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होने से पहले उमीदवारों को महत्पूर्ण दिशा - निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण और आवश्यक दिशा -निर्देशों से अवगत करा रहे है जो आपको ध्यान दे देखने चाहिए। बता दे जेईई मेन्स सत्र 2 परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी।
जेईई मेन्स परीक्षा दो पारियों में होगी आयोजित
जेईई मेन्स सत्र 2 परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी। पहली पारी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
जेईई मेन्स परीक्षा 2023 दिशानिर्देश
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए सेल्फ डिक्लेरेशन के साथ एडमिट कार्ड की एक प्रिंट कॉपी साथ रखनी होगी।सभी उम्मीदवारों द्वारा अधिकृत फोटो पहचान पत्र में से कोई एक परीक्षा के लिए अवश्य साथ लेकर जाएं।
सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में विद्यार्थी को बांये हाथ का अंगूठा का निशान एवं स्वयं की फोटो लगाकर ले जाना होगा।
उम्मीदवार को स्वयं के हस्ताक्षर, परीक्षा केंद्र में परीक्षक के सामने ही करना होगा।