अन्य ख़बरे
IRCTC Live Update : भारतीय रेलवे ने रद्द की 190 से अधिक ट्रेनें, देरी के कारण कई रिशेड्यूल
Pushplataभारतीय रेलवे ने आज यानी सोमवार 11 जुलाई 2022 को 193 से ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।अगर आप भी सफर करने वाले हैं और रिजर्वेशन करा लिया है, तो सफर से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट एक बार जरूरी चेक कर लें। IRCTC की वेबसाइट के अनुसार, 19 ट्रूेनों को रिशेड्यूल किया गया है। वहीं करीब 37 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया। इन ट्रेनों की सूची में पुणे, पठानकोट, अजीमगंज, बोकारो, सतारा आदि जैसे कई भारतीय शहरों से चलने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं।