अन्य ख़बरे
Indian Railway : प्रीमियम ट्रेनों में अब सबको चाय-कॉफी 20 रू. में, पर लंच और डिनर में जोड़ा सर्विस टैक्स
Pushplataनई दिल्ली (एजेंसी)। रेलवे ने प्रीमियम ट्रेनों में उन सभी खाने-पीने के वस्तुओं पर सर्विस टैक्स हटा दिया है, जिनका ऑर्डर पहले नहीं दिया गया हो। लेकिन, स्नैक्स, लंच और डिनर की कीमतों में सेवा शुल्क 50 रूपये जोड़ दिया गया है। इन ट्रेनों में अब चाय और कॉफी की कीमतें उन सभी यात्रियों के लिए बराबर होंगी, जिन्होंने इसका पहले ऑर्डर दिया हो या ट्रेन में ऑर्डर दिया हो। इनकी दरों में कोई वृद्धि नहीं होगी।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के पिछले नियमों के अनुसार यदि व्यक्ति ने ट्रेन टिकट के साथ अपना भोजन बुक नहीं किया हो तो उसे यात्रा के दौरान खाना ऑर्डर करते समय अतिरिक्त 50 रूपये का भुगतान करना पड़ता था। भले ही वह सिर्फ 20 रूपये की चाय या कॉफी मंगवाए तो भी उसे 70 रूपये देना होते थे।
प्रीमियम ट्रेनों में शताब्दी, राजधानी, वंदे भारत, तेजस और दुरंतो एक्सप्रेस शामिल हैं। रेलवे बोर्ड ने 15 जुलाई को जारी आदेश के साथ खाने-पीने की चीजों को लेकर एक चार्ट भी जारी किया है। अधिसूचना में कहा गया है कि उन यात्रियों से 50 रूपये अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा, जो ट्रेन में भोजन का विकल्प चुनते हैं और ट्रेन टिकट बुक करते समय इसे पहले से बुक नहीं किया था। पहले नाश्ते, दोपहर के भोजन और शाम के नाश्ते की दरें क्रमश:105 रूपये, 185 रूपये और 90 रूपये थी। यात्रियों को अब इनके लिए क्रमश: 155 रूपये, 235 रूपये और 140 रूपये का भुगतान करना होगा। भोजन की लागत में सर्विस टैक्स भी जोड़ा जाएगा।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सर्विस चार्ज हटाने का असर सिर्फ चाय और कॉफी की कीमतों में दिखेगा। अन्य सभी भोजन के लिए सेवा शुल्क राशि को गैर-बुक भोजन की लागत में जोड़ दिया गया है।
वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले यात्रियों को नाश्ते के लिए 155 रूपये के बजाय 205 रूपये और शाम के नाश्ते के लिए 105 रूपये के बजाय 155 रूपये का भुगतान करना होगा, जबकि उन्हें यात्रा के दौरान लंच और डिनर के लिए 244 रूपये के बजाय 294 रूपए का भुगतान करना होगा। इसी तरह अन्य सभी प्रीमियम ट्रेनों में नाश्ते और खानपान के लिए 50 रूपये अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा।