अन्य ख़बरे
अप्रैल के महीने में कर ली इन सब्जियों की खेती, तो हो जाएंगे मालामाल, जानिए
PALIWALWANI
किसान गेहूं की कटाई करने के बाद अप्रैल माह में बैंगन की खेती करते हैं. बैंगन की खेती करने के लिए किसानों को अधिक आय की आवश्यकता नहीं होती है. कम लागत में लाखों रुपए बैंगन की खेती करने से किसान कमा लेते हैं. अप्रैल का माह बैंगन की खेती करने के लिए अच्छा माना जाता है.
करेला जितना ही हमारे सेहत के लिए फायदेमंद होता है उतना ही किसानों के लिए फायदेमंद है. किसान, करेला की खेती कर लाखों रुपए कमा सकते हैं. अगर आप भी करेला की खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए गर्म और नम जलवायु के लिए उपयुक्त है. करेले को अच्छी तरह से उगने के लिए 6-8 घंटे धूप और 15-20 डिग्री सेल्सियस तापमान की आवश्यकता होती है.
अप्रैल माह में लौकी की खेती कर आप लाखों रुपए कमा सकते हैं. बाजारों में लौकी की डिमांड अधिक रहती है और हर कोई गर्मियों में लौकी खाना अधिक पसंद करता है. लौकी का प्रयोग लोग रायता, हलवा जैसी रेसिपी बनाकर तैयार किया जाता है, लेकिन कई बार इसका रेट बाजारों में अधिक हो जाता है जिसकी वजह से इसे नहीं खरीद पाते हैं. किसानों के लिए लौकी की खेती करना अच्छा विकल्प है.
अप्रैल में भिंडी की खेती करने का उपयुक्त समय माना जाता है. किसान अप्रैल के महीने में भिंडी की खेती कर अच्छा खासा मुनाफा भी कमा सकते हैं. लखीमपुर जनपद में किस सब्जी की खेती अधिक करते हैं. एक्सपर्ट सुहेल खान ने बताया कि किसान अप्रैल के महीने में सब्जियों की खेती का अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.
लखीमपुर जनपद के तराई इलाके में किसान कद्दू की खेती करते हैं. बाजारों में कद्दू के डिमांड गर्मियों के मौसम में अधिक रहती है और अच्छा खासा भाव भी रहता है. इसीलिए, अगर आप इन गर्मियों के मौसम में कद्दू की खेती करते हैं तो अच्छा खासा मुनाफा भी कमा लेंगे.