अन्य ख़बरे
मात्र 3 महीने में 3 लाख कमाने का शानदार मौका : जानिए ये जबरदस्त आइडिया जिससे आप तुरंत बन सकते हैं लखपति?
Paliwalwaniजीवनव्यापान के लिए पैसा एक एहम भूमिका रखता हैं। और हर कोई अपना जीवन आसान करने के लिए पैसा कामना चाहता हैं। लोग जल्दी पैसा कामना चाहते हैं लेकिन फिर उसपर रिस्क भी उतना ही होता हैं। लेकिन ऐसे बिज़नेस आईडिया के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे आप 3 महीने में 3 लाख रुपये तक कमा सकते हैं वो भी बिना किसी संपत्ति का जोखिम उठाये।
अगर आपके पास खेती का थोड़ा भी ज्ञान हैं तो अगर आपके पास जमींन ना हो तब भी आप यह बिज़नेस कर सकते हैं। मेडिसिनल प्लांट की खेती एक अच्छा ऑप्शन हैं जिसकी खेती के लिए न तो लंबे चौड़े फार्म की जरूरत है और न ही इन्वेस्टमेंट की। और तो और इस फार्मिंग के लिए अपने खेत बोने की भी जरूरत नहीं है। इसे आप कॉन्ट्रैक्ट पर भी ले सकते हैं। आजकल कई कंपनियां कॉन्ट्रैक्ट पर औषधियों की खेती करा रही है।
इनकी खेती शुरू करने के लिए आपको कुछ हजार रुपए ही खर्च करने की जरूरत है, लेकिन कमाई लाखों में होती है। नैचुरल प्रोडक्ट और मेडिसीन का बाजार इतना बड़ा है कि इसमें लगने वाले नैचुरल प्रोडक्ट्स हमेशा मांग में रहते हैं। ज्यादातर हर्बल प्लांट जैसे तुलसी, आर्टीमीसिया एन्नुआ, मुलैठी, एलोवेरा आदि बहुत कम समय में तैयार हो जाते हैं। इनमें से कुछ पौधों को छोटे छोटे गमलों में भी उगाए जा सकते हैं।
इनकी खेती शुरू करने के लिए आपको कुछ हजार रुपए ही खर्च करने की जरूरत है, लेकिन कमाई लाखों में होती है। इन दिनों कई ऐसी दवा कंपनियां देश में है जो फसल खरीदने तक का कांट्रेक्ट करती हैं, जिससे कमाई सुनिश्चित हो जाती है। अगर उगाये हुए पौधों की बिक्री की बात की जाये तो आप कुछ कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग भी कर सकते हैं। तुलसी की खेती भी पतंजलि, डाबर, वैद्यनाथ जैसी आयुर्वेद दवाएं बनाने वाली कंपनियां कांट्रेक्ट फार्मिंग करा रही हैं। जो फसल को खुद ही खरीद लेती हैं। तुलसी के बीज और तेल का बड़ा बाजार है। हर दिन नए रेट पर तेल और तुलसी बीज बेचे जाते हैं।
आमतौर पर तुलसी को धार्मिक मामलों से जोड़कर देखा जाता है लेकिन, मेडिसिनल गुण वाली तुलसी की खेती से कमाई की जा सकती है। इनके इस्तेमाल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं बनाई जाती हैं। 1 हेक्टेयर पर तुलसी उगाने में केवल 15 हजार रुपए खर्च होते हैं लेकिन 3 महीने बाद ही यह फसल लगभग 3 लाख रुपए तक बिक जाती है।