अन्य ख़बरे
खुशखबरी : टॉपर्स बच्चों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये, सरकार ने बताया किन छात्रों को मिलेगा इसका लाभ
PushplataCG 10th-12th Toppers: छत्तीसगढ़ में 9 मई को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. जिन छात्रों ने टॉप लिस्ट में जगह बनाई है, उन्हें राज्य सरकार सम्मानित करेगी. इसके साथ ही ऐसे बच्चों को 2-2 लाख रुपये का चेक भी दिया जाएगा. हालांकि सरकार सभी टॉपर्स बच्चों को चेक नहीं देगी.
गरीब परिवार के कई बच्चों ने टॉप लिस्ट में बनाई जगह
इस लिस्ट में 10 ऐसे बच्चे ऐसे भी थे जिन्होंने गरीब परिवार से होकर भी टॉप लिस्ट में जगह बनाई. ऐसे में अब जिन बच्चों के पालक श्रमिक हैं, उन छात्र-छात्राओं का प्रदेश सरकार की तरफ से सम्मान दिया जाएगा. प्रदेश के श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने ऐसे सभी टॉपर्स से फोन पर बात करके उन्हें बधाई दी. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
आचार संहिता के बाद दिए जाएंगे 2-2 लाख के चेक
देवांगन ने बताया कि उनके विभाग के द्वारा सभी 10 टॉपर्स को प्रोत्साहन राशि के रूप में दो-दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया जाएगा. यह चेक उन्हें आचार संहिता के हटते ही दे दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस राशि में 1 लाख रुपये उनके आगे की पढ़ाई के लिए होगा, तो वहीं एक लाख दो पहिया वाहन के लिए दिया जाएगा.